शहडोल में एक शराब तस्कर गिरफ्तार:जमुई में 32 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त; पुलिस खेज रही नेटवर्क एंगल
शहडोल में एक शराब तस्कर गिरफ्तार:जमुई में 32 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त; पुलिस खेज रही नेटवर्क एंगल
शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुई में पुलिस ने बुधवार रात 38 वर्षीय संतोष जायसवाल के ठिकाने पर दबिश दी। यहां से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर संतोष जायसवाल के घर पर की गई इस छापेमारी में 95 नग बियर, 48 बॉटल अंग्रेजी शराब और 48 बॉटल व्हिस्की जब्त की गई। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 64 लीटर 780 मिलीलीटर थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 32,040 रुपए आंकी गई है। स्थानीय नागरिक रामकृष्ण ने कहा कि यह कार्रवाई जनहित में अच्छी पहल है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या संतोष अकेला आरोपी है या इसके पीछे कोई नेटवर्क काम कर रहा है।
शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुई में पुलिस ने बुधवार रात 38 वर्षीय संतोष जायसवाल के ठिकाने पर दबिश दी। यहां से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर संतोष जायसवाल के घर पर की गई इस छापेमारी में 95 नग बियर, 48 बॉटल अंग्रेजी शराब और 48 बॉटल व्हिस्की जब्त की गई। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 64 लीटर 780 मिलीलीटर थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 32,040 रुपए आंकी गई है। स्थानीय नागरिक रामकृष्ण ने कहा कि यह कार्रवाई जनहित में अच्छी पहल है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या संतोष अकेला आरोपी है या इसके पीछे कोई नेटवर्क काम कर रहा है।