स्कूटी पर गांजा तस्करी, 2 आरोपी बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 26 जून। स्कूटी में गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि नारायणपुर की तरफ से एक स्कूटी में दो व्यक्ति अवैध मादक गांजा तस्करी कर तेलंगाना जाने के लिए कोंडागांव की ओर आ रहे हंै। कोंडागांव टीम के द्वारा नाका बंदी कर नारंगी नदी पुल के पास चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग प्रारंभ की गई। इसी दौरान स्कूटी में दो व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचे। जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण मंडावी कोंडागांव और गानता बोस गरापल्ली तेलंगाना का रहने वाला बताया। चेकिंग करने पर काला मटमैला रंग के बैग में भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 2 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 4.74 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ। मौके पर प्राप्त अवैध मादक गांजा वजन 4.74 किलोग्राम कीमत करीबन 40,700 रूपये एवं स्कूटी किमती लगभग 25 हजार रुपए एवं उनके पास से प्राप्त 5000 रुपए कुल किमती 70,700 को विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मण मंडावी और गानता बोस को गिरफ्तार किया गया।

स्कूटी पर गांजा तस्करी, 2 आरोपी बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 26 जून। स्कूटी में गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि नारायणपुर की तरफ से एक स्कूटी में दो व्यक्ति अवैध मादक गांजा तस्करी कर तेलंगाना जाने के लिए कोंडागांव की ओर आ रहे हंै। कोंडागांव टीम के द्वारा नाका बंदी कर नारंगी नदी पुल के पास चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग प्रारंभ की गई। इसी दौरान स्कूटी में दो व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचे। जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण मंडावी कोंडागांव और गानता बोस गरापल्ली तेलंगाना का रहने वाला बताया। चेकिंग करने पर काला मटमैला रंग के बैग में भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 2 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 4.74 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ। मौके पर प्राप्त अवैध मादक गांजा वजन 4.74 किलोग्राम कीमत करीबन 40,700 रूपये एवं स्कूटी किमती लगभग 25 हजार रुपए एवं उनके पास से प्राप्त 5000 रुपए कुल किमती 70,700 को विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मण मंडावी और गानता बोस को गिरफ्तार किया गया।