सतना के सराफा बाजार में यूपी पुलिस की धमक:दो लोगों को उठाया, कारोबारियों में हड़कंप

सतना के सराफा बाजार में यूपी पुलिस की धमक से हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को यूपी पुलिस ने दबे पांव दबिश देकर सतना से दो लोगों को पकड़ा और अपने साथ ले गई। पिछले चार दिनों में यूपी पुलिस 4 लोगों को सतना से दबोच चुकी है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को यूपी पुलिस की एक टीम ने सतना के सराफा बाजार में दबिश देकर एक सराफा कारोबारी और गलाई का काम करने वाले एक युवक को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में सराफा कारोबारी सुनील सोनी तथा गलाई का काम करने वाले विजय नामक युवक का नाम सामने आया है। सराफा बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यूपी 78 नंबर की गाड़ी से आई यूपी पुलिस की टीम दोनों को अपने साथ ले गई है। इन्ही सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पहले भी यूपी पुलिस टिकुरिया टोला से अश्वनी दाहिया तथा बस स्टैंड में संचालित एक होटल से सोनू कुशवाहा को भी पकड़ा था। यूपी पुलिस की सतना में आमद और जारी धर पकड़ के बारे में स्थानीय थानों की पुलिस को तो कोई जानकारी नही दी गई लेकिन बताया जाता है कि यूपी के अतर्रा, सीतापुर और कर्वी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के तार सतना से जुड़े हैं। अश्वनी दाहिया और सोनू कुशवाहा के यूपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मंगलवार को सराफा कारोबारी सुनील सोनी और विजय की धरपकड़ के बाद यह माना जा रहा है कि सतना से जा कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर सोना-चांदी इनके मार्फ़त गलाते थे। उधर, यूपी पुलिस की सतना के सराफा बाजार में दबिश से सराफा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

सतना के सराफा बाजार में यूपी पुलिस की धमक:दो लोगों को उठाया, कारोबारियों में हड़कंप
सतना के सराफा बाजार में यूपी पुलिस की धमक से हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को यूपी पुलिस ने दबे पांव दबिश देकर सतना से दो लोगों को पकड़ा और अपने साथ ले गई। पिछले चार दिनों में यूपी पुलिस 4 लोगों को सतना से दबोच चुकी है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को यूपी पुलिस की एक टीम ने सतना के सराफा बाजार में दबिश देकर एक सराफा कारोबारी और गलाई का काम करने वाले एक युवक को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में सराफा कारोबारी सुनील सोनी तथा गलाई का काम करने वाले विजय नामक युवक का नाम सामने आया है। सराफा बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यूपी 78 नंबर की गाड़ी से आई यूपी पुलिस की टीम दोनों को अपने साथ ले गई है। इन्ही सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पहले भी यूपी पुलिस टिकुरिया टोला से अश्वनी दाहिया तथा बस स्टैंड में संचालित एक होटल से सोनू कुशवाहा को भी पकड़ा था। यूपी पुलिस की सतना में आमद और जारी धर पकड़ के बारे में स्थानीय थानों की पुलिस को तो कोई जानकारी नही दी गई लेकिन बताया जाता है कि यूपी के अतर्रा, सीतापुर और कर्वी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के तार सतना से जुड़े हैं। अश्वनी दाहिया और सोनू कुशवाहा के यूपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मंगलवार को सराफा कारोबारी सुनील सोनी और विजय की धरपकड़ के बाद यह माना जा रहा है कि सतना से जा कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर सोना-चांदी इनके मार्फ़त गलाते थे। उधर, यूपी पुलिस की सतना के सराफा बाजार में दबिश से सराफा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।