डीपी का तार टूटा, तीन दिन से नहीं आया पानी:ग्रामीणों ने की समस्या निराकरण की मांग

नेपानगर क्षेत्र के ग्राम बाकड़ी में पिछले 2-3 दिनों से ग्रामीणों को नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, यहां डीपी का तार टूटा होने से यह समस्या उपज रही है। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी से मांग की है कि जल्द समस्या का निराकरण कराया जाए। ग्राम पंचायत बाकड़ी के वाटरमैन कैलाश निंगवाल ने बताया- डीपी का तार टूटकर झूल रहा है, जिससे ग्रामीणों को पानी पहुंचाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत बाकड़ी के सरपंच शंकर सिकदार मेहता, सचिव जितेंद्र तायड़े, सहायक सचिव देवीलाल निगवाल को इस बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन पंचायत द्वारा भी कोई निराकरण किया जा रहा है। लाइनमैन को भी इस बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई निराकरण नहीं किया है। एक मोहल्ला प्रभावित बाकड़ी ग्राम पंचायत के सचिव जितेंद्र तायड़े ने बताया- एक डीपी का तार टूटने के कारण एक मोहल्ले में जल वितरण नहीं हो पा रहा है। आज ही लाइनमैन को बुलाया है। वह हैदरपुर से यहां आने वाला है। आज समस्या का निराकरण करा दिया जाएगा।

डीपी का तार टूटा, तीन दिन से नहीं आया पानी:ग्रामीणों ने की समस्या निराकरण की मांग
नेपानगर क्षेत्र के ग्राम बाकड़ी में पिछले 2-3 दिनों से ग्रामीणों को नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, यहां डीपी का तार टूटा होने से यह समस्या उपज रही है। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी से मांग की है कि जल्द समस्या का निराकरण कराया जाए। ग्राम पंचायत बाकड़ी के वाटरमैन कैलाश निंगवाल ने बताया- डीपी का तार टूटकर झूल रहा है, जिससे ग्रामीणों को पानी पहुंचाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत बाकड़ी के सरपंच शंकर सिकदार मेहता, सचिव जितेंद्र तायड़े, सहायक सचिव देवीलाल निगवाल को इस बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन पंचायत द्वारा भी कोई निराकरण किया जा रहा है। लाइनमैन को भी इस बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई निराकरण नहीं किया है। एक मोहल्ला प्रभावित बाकड़ी ग्राम पंचायत के सचिव जितेंद्र तायड़े ने बताया- एक डीपी का तार टूटने के कारण एक मोहल्ले में जल वितरण नहीं हो पा रहा है। आज ही लाइनमैन को बुलाया है। वह हैदरपुर से यहां आने वाला है। आज समस्या का निराकरण करा दिया जाएगा।