सरकारों की मुफ्त सार्वजनिक सुविधाओं की नीति पर राजकुमार कॉलेज में अन्तर्दलीय वाद-विवाद

रायपुर, 18 जुलाई। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि छत्तीसगढ़ की अन्तर्दलीय हिंदी काव्य-पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 दो चरणों में 15 व 16 जुलाई को संपन्न हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने तथा दूसरे दिन कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियाँ दीं। कॉलेज ने बताया कि बारहवीं के विद्यार्थियों के वाद-विवाद का विषय था-सरकारों की मुफ़्त सार्वजनिक सुविधाओं की नीति फ्रीबीज़: देश में बेरोजगारी को बढ़ाती है। कहानी समीक्षा मेंहिंदी और उर्दू के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार और विचारक मुंशी प्रेमचंद की कहानियों बड़े भाई साहब, पूस की रात, दो बैलों की कथा और कफऩ की समीक्षा प्रतिभागियों द्वारा की गई। कॉलेज ने बताया कि समूह अकक्षा बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ वाद-विवाद कर्ता के लिए श्री देवी सिंह चौहान कप विजेता बिक्रम दल के पृथ्वी राज चौहान रहे। कक्षा ग्यारहवीं में काव्य पाठ के लिए अनन्या भारतीय को और कहानी समीक्षा के लिए निमिषा दफ़्तरी को पुरस्कृत किया गया। समूह ब कक्षा नवमीं व दसवीं में काव्य पाठ के लिए आद्या शर्मा को पुरस्कृत किया गया तथा भाषण के लिए हरसिफत कौर को चुना गया। कॉलेज ने बताया कि समूह स कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं मेंकाव्य पाठ विजेता आर्या सिंह गहरवारव सर्वश्रेष्ठ कहानी वाचन विजेता अद्विति सिंह रहीं 7 श्री राणा बहादुर झलावार राज्य द्वारा प्रदत्त झालावार कप का विजेता राजपूत दल रहा। प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह व निर्णायक मंडल ने पुरस्कृत किया तथा शेष प्रतिभागियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उक्त कार्यक्रम विद्यार्थियों के वाचन कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

सरकारों की मुफ्त सार्वजनिक सुविधाओं की नीति पर राजकुमार कॉलेज में अन्तर्दलीय वाद-विवाद
रायपुर, 18 जुलाई। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि छत्तीसगढ़ की अन्तर्दलीय हिंदी काव्य-पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 दो चरणों में 15 व 16 जुलाई को संपन्न हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने तथा दूसरे दिन कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियाँ दीं। कॉलेज ने बताया कि बारहवीं के विद्यार्थियों के वाद-विवाद का विषय था-सरकारों की मुफ़्त सार्वजनिक सुविधाओं की नीति फ्रीबीज़: देश में बेरोजगारी को बढ़ाती है। कहानी समीक्षा मेंहिंदी और उर्दू के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार और विचारक मुंशी प्रेमचंद की कहानियों बड़े भाई साहब, पूस की रात, दो बैलों की कथा और कफऩ की समीक्षा प्रतिभागियों द्वारा की गई। कॉलेज ने बताया कि समूह अकक्षा बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ वाद-विवाद कर्ता के लिए श्री देवी सिंह चौहान कप विजेता बिक्रम दल के पृथ्वी राज चौहान रहे। कक्षा ग्यारहवीं में काव्य पाठ के लिए अनन्या भारतीय को और कहानी समीक्षा के लिए निमिषा दफ़्तरी को पुरस्कृत किया गया। समूह ब कक्षा नवमीं व दसवीं में काव्य पाठ के लिए आद्या शर्मा को पुरस्कृत किया गया तथा भाषण के लिए हरसिफत कौर को चुना गया। कॉलेज ने बताया कि समूह स कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं मेंकाव्य पाठ विजेता आर्या सिंह गहरवारव सर्वश्रेष्ठ कहानी वाचन विजेता अद्विति सिंह रहीं 7 श्री राणा बहादुर झलावार राज्य द्वारा प्रदत्त झालावार कप का विजेता राजपूत दल रहा। प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह व निर्णायक मंडल ने पुरस्कृत किया तथा शेष प्रतिभागियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उक्त कार्यक्रम विद्यार्थियों के वाचन कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।