सरकारी स्कूल में निकला 6 फीट लंबा सांप:सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, कहा- मेंढक खाकर हेड मास्टर के कक्ष में फरमा रहा था आराम

जिले के ग्राम पंचायत नयाखेरा के सरकारी मिडिल स्कूल में मंगलवार को सांप निकला। हेड मास्टर के कक्ष में निकले सांप को देखकर स्कूल में अफरा तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना सर्प मित्र को दी। सर्प मित्र अमर सिंह राजपूत ने स्कूल पहुंचकर सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। नयाखेरा निवासी रविंद्र अहिरवार ने बताया कि आज सुबह जैसे ही स्कूल के हेड मास्टर अपने कक्ष में पहुंचे तो अलमारी के पास उन्हें सांप दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। गांव के लोग लाठी डंडे लेकर सांप को मारने पहुंच गए। इस दौरान हेडमास्टर ने सांप को मारने की बजाय सर्प मित्र को बुलाने की बात कही। रविंद्र अहिरवार ने तत्काल सर्प मित्र अमर सिंह राजपूत को इसकी सूचना दी। जानकारी लगते ही अमर सिंह मौके पर पहुंचे और हेड मास्टर के कक्ष से सांप का रेस्क्यू किया। करीब 6 फीट लंबे सांप को देखकर स्कूल के शिक्षक और बच्चे दहशत में आ गए। इस दौरान सर्प मित्र अमर सिंह लोधी ने बताया कि यह धामन प्रजाति का सांप है। इसमें जहर नहीं होता है। मेंढक का शिकार करने के बाद वह अलमारी के पास बैठकर आराम कर रहा था। उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि ज्यादातर सांपों में जहर नहीं होता, लेकिन डर के कारण लोग उन्हें मार देते हैं। अगर कहीं भी सांप दिखाई दे तो मारने की बजाय वन विभाग के अधिकारियों और सर्प मित्र को सूचित करें। स्कूल के स्टाफ और ग्रामीणों को जागरूक करने के बाद सर्व मित्र अमर सिंह राजपूत ने स्कूल से पकड़े गए सांप को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया।

सरकारी स्कूल में निकला 6 फीट लंबा सांप:सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, कहा- मेंढक खाकर हेड मास्टर के कक्ष में फरमा रहा था आराम

जिले के ग्राम पंचायत नयाखेरा के सरकारी मिडिल स्कूल में मंगलवार को सांप निकला। हेड मास्टर के कक्ष में निकले सांप को देखकर स्कूल में अफरा तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना सर्प मित्र को दी। सर्प मित्र अमर सिंह राजपूत ने स्कूल पहुंचकर सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। नयाखेरा निवासी रविंद्र अहिरवार ने बताया कि आज सुबह जैसे ही स्कूल के हेड मास्टर अपने कक्ष में पहुंचे तो अलमारी के पास उन्हें सांप दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। गांव के लोग लाठी डंडे लेकर सांप को मारने पहुंच गए। इस दौरान हेडमास्टर ने सांप को मारने की बजाय सर्प मित्र को बुलाने की बात कही। रविंद्र अहिरवार ने तत्काल सर्प मित्र अमर सिंह राजपूत को इसकी सूचना दी। जानकारी लगते ही अमर सिंह मौके पर पहुंचे और हेड मास्टर के कक्ष से सांप का रेस्क्यू किया। करीब 6 फीट लंबे सांप को देखकर स्कूल के शिक्षक और बच्चे दहशत में आ गए। इस दौरान सर्प मित्र अमर सिंह लोधी ने बताया कि यह धामन प्रजाति का सांप है। इसमें जहर नहीं होता है। मेंढक का शिकार करने के बाद वह अलमारी के पास बैठकर आराम कर रहा था। उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि ज्यादातर सांपों में जहर नहीं होता, लेकिन डर के कारण लोग उन्हें मार देते हैं। अगर कहीं भी सांप दिखाई दे तो मारने की बजाय वन विभाग के अधिकारियों और सर्प मित्र को सूचित करें। स्कूल के स्टाफ और ग्रामीणों को जागरूक करने के बाद सर्व मित्र अमर सिंह राजपूत ने स्कूल से पकड़े गए सांप को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया।