सिवनी में स्वामित्व योजना का राज्यस्तरीय कार्यक्रम:पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद, 189 करोड़ की विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
सिवनी में स्वामित्व योजना का राज्यस्तरीय कार्यक्रम:पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद, 189 करोड़ की विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
सिवनी के पालीटेक्निक मैदान में आज शनिवारस को स्वामित्व योजना का राज्यस्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सिवनी जिले चयनित लाभार्थी से बात करेंगें पीएम प्रधानमंत्री 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 50 हजार से अधिक गांवों के 65 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सिवनी जिले के चयनित लाभार्थी से प्रधानमंत्री वर्चुअल संवाद करेंगे। 104 करोड़ के 42 विकास कार्यों का होगा भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ. यादव 104 करोड़ रुपए की लागत के 42 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 85.55 करोड़ रुपए के 30 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग की चिरचिरा-कोठीघाट सड़क (8.316 करोड़), कुरई नर्सरी-हरदुली सड़क (3 करोड़) और मलारा-जमखारी सड़क (4.80 करोड़) शामिल हैं। जल संसाधन विभाग की 23.53 करोड़ की गुनगुच लघु सिंचाई परियोजना और स्वास्थ्य विभाग के तहत 24 उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण (15.6 करोड़) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगा। कार्यक्रम में 1052 गांवों के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी विकासखंडों और गांवों में किया जाएगा। जनजातीय कार्य विभाग में कुल 14 कामों पर 48.82 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन सभी कामों को सभा स्थल पर भूमिपूजन मुख्यमंत्री करेंगे। इनका कामों का होगा लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2.12 करोड़ से बनी 2.34 किमी उगली-गोरखपुर सड़क, 1.81 करोड रुपए की 1.725 किमी भाटोला से पीपरदौन, 4.07 करोड़ रुपए की 4.50 किमी बादलपार डुंगरिया खांखरा सड़क का लोकार्पण करेंगे। 5.57 करोड़ रुपए से पिंडरई खंडासा 7.30 किमी लंबी सड़क सहित 13.57 करोड़ के अन्य मार्गों का लोकार्पण किया जाएगा। पीएचई अंतर्गत 1.23 करोड़ रुपए को केसलाकला, 1.63 करोड़ रुपए को अरी और 21.89 करोड़ रुपए की 52 ग्रामों में एकल नलजल योजना का लोकार्पण करेंगे। जल संसाधन सिवनी संभाग में 4.135 करोड़ रुपए के बंजरटीला बैराज और 2.985 करोड़ रुपए की गुंगवारा बैराज परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
सिवनी के पालीटेक्निक मैदान में आज शनिवारस को स्वामित्व योजना का राज्यस्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सिवनी जिले चयनित लाभार्थी से बात करेंगें पीएम प्रधानमंत्री 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 50 हजार से अधिक गांवों के 65 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सिवनी जिले के चयनित लाभार्थी से प्रधानमंत्री वर्चुअल संवाद करेंगे। 104 करोड़ के 42 विकास कार्यों का होगा भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ. यादव 104 करोड़ रुपए की लागत के 42 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 85.55 करोड़ रुपए के 30 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग की चिरचिरा-कोठीघाट सड़क (8.316 करोड़), कुरई नर्सरी-हरदुली सड़क (3 करोड़) और मलारा-जमखारी सड़क (4.80 करोड़) शामिल हैं। जल संसाधन विभाग की 23.53 करोड़ की गुनगुच लघु सिंचाई परियोजना और स्वास्थ्य विभाग के तहत 24 उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण (15.6 करोड़) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगा। कार्यक्रम में 1052 गांवों के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी विकासखंडों और गांवों में किया जाएगा। जनजातीय कार्य विभाग में कुल 14 कामों पर 48.82 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन सभी कामों को सभा स्थल पर भूमिपूजन मुख्यमंत्री करेंगे। इनका कामों का होगा लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2.12 करोड़ से बनी 2.34 किमी उगली-गोरखपुर सड़क, 1.81 करोड रुपए की 1.725 किमी भाटोला से पीपरदौन, 4.07 करोड़ रुपए की 4.50 किमी बादलपार डुंगरिया खांखरा सड़क का लोकार्पण करेंगे। 5.57 करोड़ रुपए से पिंडरई खंडासा 7.30 किमी लंबी सड़क सहित 13.57 करोड़ के अन्य मार्गों का लोकार्पण किया जाएगा। पीएचई अंतर्गत 1.23 करोड़ रुपए को केसलाकला, 1.63 करोड़ रुपए को अरी और 21.89 करोड़ रुपए की 52 ग्रामों में एकल नलजल योजना का लोकार्पण करेंगे। जल संसाधन सिवनी संभाग में 4.135 करोड़ रुपए के बंजरटीला बैराज और 2.985 करोड़ रुपए की गुंगवारा बैराज परियोजना का लोकार्पण करेंगे।