हेड कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारे, कहा- जिंदा गाड़ दूंगा:रीवा में थाने में युवक से की बदसलूकी; वीडियो सामने आने पर सस्पेंड

रीवा में हेड कॉन्स्टेबल ने थाने में युवक को चांटे मारे। उससे कहा-जिंदा गाड़ दूंगा। घर से उठवा कर नहर में फिंकवा दूंगा। पता नहीं चलेगा तेरा। बेटे से कहकर यहीं मरवा दूंगा।’ मामला 20 सितंबर को समान थाने का है। पुलिस ने युवक को बाइक चोरी मामले में खात्मा रिपोर्ट देने के लिए बुलाया था। युवक ने बुधवार को एसपी विवेक सिंह से इसकी शिकायत की। मोबाइल से बनाया गया वीडियो भी दिया। वीडियो देखने के बाद एसपी ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल हेमंत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। समान थाना इलाके के रहने वाले प्रियांशु कुशवाहा ने बताया, ‘दिसंबर 2023 में नई बाइक चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत थाने में की थी। किस्त भी भर रहा हूं। उम्मीद थी कि पुलिस बाइक खोज लेगी लेकिन आज तक बाइक नहीं मिली। न ही आरोपी गिरफ्तार हो सका। आते ही पीटने लगे, दी गालियां प्रियांशु ने बताया, ‘आखिर में बीमा क्लेम के लिए पुलिस से खात्मा रिपोर्ट मांगी। पुलिस चक्कर लगवा रही थी। इसी सिलसिले में 20 सितंबर को हेड कॉन्स्टेबल हेमंत शुक्ला को कॉल किया। पहली बार नहीं रिसीव किया तो दोबारा लगाया। दूसरी बार में कॉल रिसीव करते ही हेड कॉन्स्टेबल भड़क गए। उन्होंने गालियां देना शुरू कर दीं। गुस्से में मैंने भी खरी-खोटी सुना दी। थोड़ी देर बाद उन्होंने थाने आने के लिए कहा। मैं शाम को थाने पहुंचा। काफी देर बाद हेड कॉन्स्टेबल शुक्ला आए। नाम बताते ही गालियां देते हुए चांटे मारे। जिंदा गाड़ने की धमकी भी दी।’ मोबाइल में रिकॉर्ड किया वीडियो प्रियांशु ने कहा, ‘मारपीट की आशंका के चलते मैंने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। हेड कॉन्स्टेबल गालियां देते हुए लगातार जान से मारने की धमकी दिए जा रहे थे।’ एसपी विवेक सिंह ने कहा, 'वीडियो में पुलिसकर्मी फरियादी से अभद्र व्यवहार करता दिख रहा है। उसे सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।' दो महीने पहले भी की गई थी अभद्रता, ये खबर पढ़ें... रीवा में गालीबाज प्रधान आरक्षक हुआ लाइन अटैच रीवा में थाने के भीतर फरियादी से गाली-गलौज और अभद्रता करने के मामले में प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी विवेक सिंह ने समान थाने में पदस्थ मुंशी मसूद मोहम्मद पर कार्रवाई की है। एसपी ने कहा कि प्रधान आरक्षक द्वारा फरियादी को गाली देने का वीडियो सामने आया है। जिस आधार पर उसे लाइन अटैच किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...

हेड कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारे, कहा- जिंदा गाड़ दूंगा:रीवा में थाने में युवक से की बदसलूकी; वीडियो सामने आने पर सस्पेंड
रीवा में हेड कॉन्स्टेबल ने थाने में युवक को चांटे मारे। उससे कहा-जिंदा गाड़ दूंगा। घर से उठवा कर नहर में फिंकवा दूंगा। पता नहीं चलेगा तेरा। बेटे से कहकर यहीं मरवा दूंगा।’ मामला 20 सितंबर को समान थाने का है। पुलिस ने युवक को बाइक चोरी मामले में खात्मा रिपोर्ट देने के लिए बुलाया था। युवक ने बुधवार को एसपी विवेक सिंह से इसकी शिकायत की। मोबाइल से बनाया गया वीडियो भी दिया। वीडियो देखने के बाद एसपी ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल हेमंत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। समान थाना इलाके के रहने वाले प्रियांशु कुशवाहा ने बताया, ‘दिसंबर 2023 में नई बाइक चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत थाने में की थी। किस्त भी भर रहा हूं। उम्मीद थी कि पुलिस बाइक खोज लेगी लेकिन आज तक बाइक नहीं मिली। न ही आरोपी गिरफ्तार हो सका। आते ही पीटने लगे, दी गालियां प्रियांशु ने बताया, ‘आखिर में बीमा क्लेम के लिए पुलिस से खात्मा रिपोर्ट मांगी। पुलिस चक्कर लगवा रही थी। इसी सिलसिले में 20 सितंबर को हेड कॉन्स्टेबल हेमंत शुक्ला को कॉल किया। पहली बार नहीं रिसीव किया तो दोबारा लगाया। दूसरी बार में कॉल रिसीव करते ही हेड कॉन्स्टेबल भड़क गए। उन्होंने गालियां देना शुरू कर दीं। गुस्से में मैंने भी खरी-खोटी सुना दी। थोड़ी देर बाद उन्होंने थाने आने के लिए कहा। मैं शाम को थाने पहुंचा। काफी देर बाद हेड कॉन्स्टेबल शुक्ला आए। नाम बताते ही गालियां देते हुए चांटे मारे। जिंदा गाड़ने की धमकी भी दी।’ मोबाइल में रिकॉर्ड किया वीडियो प्रियांशु ने कहा, ‘मारपीट की आशंका के चलते मैंने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। हेड कॉन्स्टेबल गालियां देते हुए लगातार जान से मारने की धमकी दिए जा रहे थे।’ एसपी विवेक सिंह ने कहा, 'वीडियो में पुलिसकर्मी फरियादी से अभद्र व्यवहार करता दिख रहा है। उसे सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।' दो महीने पहले भी की गई थी अभद्रता, ये खबर पढ़ें... रीवा में गालीबाज प्रधान आरक्षक हुआ लाइन अटैच रीवा में थाने के भीतर फरियादी से गाली-गलौज और अभद्रता करने के मामले में प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी विवेक सिंह ने समान थाने में पदस्थ मुंशी मसूद मोहम्मद पर कार्रवाई की है। एसपी ने कहा कि प्रधान आरक्षक द्वारा फरियादी को गाली देने का वीडियो सामने आया है। जिस आधार पर उसे लाइन अटैच किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...