ऋतिक रोशन ने सुजैन खान-सबा के साथ मनाया जन्मदिन का जश्न
ऋतिक रोशन ने सुजैन खान-सबा के साथ मनाया जन्मदिन का जश्न
मुंबई, 10 जनवरी । बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपना 51वां जन्मदिन पूर्व पत्नी और खास दोस्त सबा आजाद संग मनाया। सुजैन खान के भाई जायद खान ने सोशल मीडिया पर जश्न की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान और खास दोस्त सबा आजाद समेत अन्य दोस्त नजर आए। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता जायद ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक को शुभकामनाएं देते हुए माना कि वो हमेशा उन्हें गाइड करते रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में जायद खान के साथ ऋतिक रोशन, सुजैन खान, उनके प्रेमी अर्सलान, सबा आजाद और कुछ दोस्त नजर आए।
जायद खान ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई, एक ऐसे शख्स को, जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं! जिसकी इच्छा शक्ति कमाल की है। अभिनेता ने आगे लिखा, वह हमेशा से मेरे लिए एक ईमानदार गाइड रहे हैं। जिनकी सलाह मैं हमेशा लेता हूं और गहराई से आत्मनिरीक्षण करता हूं। मेरे भाई आपका आने वाला साल और भी कमाल का रहे, आप और भी शाइन करें। आपको बहुत सारा प्यार। हमेशा ऐसे बने रहो! बता दें, ऋतिक और सुजैन बचपन के दोस्त रहे हैं, इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया और उन्होंने साल 2000 में शादी कर ली। हालांकि, शादी के 14 साल बाद दोनों अलग हो गए। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं। वहीं, जायद खान के बारे में बता दें कि वह दिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे हैं। उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई चुरा लिया है तुमने से करियर की शुरुआत की थी। जायद, शाहरुख खान, अमृता राव और सुष्मिता सेन के साथ मैं हूं ना में भी काम कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसके बाद उन्हें वादा, शब्द, दस और शादी नंबर 1 जैसी फिल्मों में काम किया। जायद खान ने 2006 में आई सोहेल खान की एक्शन मल्टी-स्टारर फाइट क्लब - मेंबर्स ओनली में भी काम किया था। इसके बाद वह रॉकी द रिबेल में दिखाई दिए। अभिनेता कैश, स्पीड, मिशन इस्तांबुल, युवराज, ब्लू में भी दिखे। अभिनेता ने साल 2011 में प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट रखा है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 10 जनवरी । बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपना 51वां जन्मदिन पूर्व पत्नी और खास दोस्त सबा आजाद संग मनाया। सुजैन खान के भाई जायद खान ने सोशल मीडिया पर जश्न की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान और खास दोस्त सबा आजाद समेत अन्य दोस्त नजर आए। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता जायद ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक को शुभकामनाएं देते हुए माना कि वो हमेशा उन्हें गाइड करते रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में जायद खान के साथ ऋतिक रोशन, सुजैन खान, उनके प्रेमी अर्सलान, सबा आजाद और कुछ दोस्त नजर आए।
जायद खान ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई, एक ऐसे शख्स को, जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं! जिसकी इच्छा शक्ति कमाल की है। अभिनेता ने आगे लिखा, वह हमेशा से मेरे लिए एक ईमानदार गाइड रहे हैं। जिनकी सलाह मैं हमेशा लेता हूं और गहराई से आत्मनिरीक्षण करता हूं। मेरे भाई आपका आने वाला साल और भी कमाल का रहे, आप और भी शाइन करें। आपको बहुत सारा प्यार। हमेशा ऐसे बने रहो! बता दें, ऋतिक और सुजैन बचपन के दोस्त रहे हैं, इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया और उन्होंने साल 2000 में शादी कर ली। हालांकि, शादी के 14 साल बाद दोनों अलग हो गए। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं। वहीं, जायद खान के बारे में बता दें कि वह दिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे हैं। उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई चुरा लिया है तुमने से करियर की शुरुआत की थी। जायद, शाहरुख खान, अमृता राव और सुष्मिता सेन के साथ मैं हूं ना में भी काम कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसके बाद उन्हें वादा, शब्द, दस और शादी नंबर 1 जैसी फिल्मों में काम किया। जायद खान ने 2006 में आई सोहेल खान की एक्शन मल्टी-स्टारर फाइट क्लब - मेंबर्स ओनली में भी काम किया था। इसके बाद वह रॉकी द रिबेल में दिखाई दिए। अभिनेता कैश, स्पीड, मिशन इस्तांबुल, युवराज, ब्लू में भी दिखे। अभिनेता ने साल 2011 में प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट रखा है। --(आईएएनएस)