कॉर्पोरेट चैम्पियनशिप में डीसीए सीहोर ने भोपाल लालघाटी को हराया:वीरू वर्मा ने 66 गेंदों में 106 रन बनाए; रिक्की रायल ने यंग स्टार को हराया

सीहोर में स्वर्गीय संतोष पांडे की स्मृति में आयोजित कॉर्पोरेट चैम्पियनशिप में रविवार को डीसीए सीहोर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल लालघाटी को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। डीसीए के सीनियर क्रिकेटर वीरु वर्मा ने मैच में तूफानी शतक जड़कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लालघाटी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम की ओर से सनटी दुबे ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि मयंक दुबे ने 28 और मोहित त्रिवेदी ने 18 रनों का योगदान दिया। डीसीए की गेंदबाजी में देवेन्द्र मेवाड़ा ने 5 विकेट झटके। डीसीए की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए की ओर से वीरु वर्मा और हितेश ने शानदार साझेदारी की। वीरु वर्मा ने 66 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि हितेश ने 43 गेंदों में 42 रन बनाए। डीसीए ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। रिक्की रायल ने यंग स्टार को हराया टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में रिक्की रायल ने यंग स्टार को 16 रनों से हराया। रिक्की रायल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 134 रन बनाए, जिसमें आशीष के 25 और विजय कुमार के 21 रन शामिल रहे। जवाब में यंग स्टार की टीम 118 रन ही बना सकी। चैम्पियनशिप का उद्घाटन जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी की उपस्थिति में किया गया।

कॉर्पोरेट चैम्पियनशिप में डीसीए सीहोर ने भोपाल लालघाटी को हराया:वीरू वर्मा ने 66 गेंदों में 106 रन बनाए; रिक्की रायल ने यंग स्टार को हराया
सीहोर में स्वर्गीय संतोष पांडे की स्मृति में आयोजित कॉर्पोरेट चैम्पियनशिप में रविवार को डीसीए सीहोर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल लालघाटी को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। डीसीए के सीनियर क्रिकेटर वीरु वर्मा ने मैच में तूफानी शतक जड़कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लालघाटी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम की ओर से सनटी दुबे ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि मयंक दुबे ने 28 और मोहित त्रिवेदी ने 18 रनों का योगदान दिया। डीसीए की गेंदबाजी में देवेन्द्र मेवाड़ा ने 5 विकेट झटके। डीसीए की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए की ओर से वीरु वर्मा और हितेश ने शानदार साझेदारी की। वीरु वर्मा ने 66 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि हितेश ने 43 गेंदों में 42 रन बनाए। डीसीए ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। रिक्की रायल ने यंग स्टार को हराया टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में रिक्की रायल ने यंग स्टार को 16 रनों से हराया। रिक्की रायल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 134 रन बनाए, जिसमें आशीष के 25 और विजय कुमार के 21 रन शामिल रहे। जवाब में यंग स्टार की टीम 118 रन ही बना सकी। चैम्पियनशिप का उद्घाटन जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी की उपस्थिति में किया गया।