कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी जोरों पर, विभिन्न समितियों का गठन
कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी जोरों पर, विभिन्न समितियों का गठन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगाँव, 11 अगस्त। यादव समाज द्वारा इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 अगस्त को बाइक रैली तथा 16 अगस्त को विशाल शोभायात्रा शामिल है। उक्त कृष्ण जन्मोत्सव यादव समाज के सभी वर्गों एवं शाखाओं का संयुक्त आयोजन है, जिसमें राजनांदगांव नगर के झेरिया, कोसरिया, ठेठवार आदि सभी वर्गों के स्वजातीयजन शामिल होंगे। आयोजन समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है।
बाइक रैली में पुरुषों के लिए सफेद वस्त्र तथा युवतियों एवं महिलाओं के लिए लाल रंग की शूट अथवा साड़ी निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार शोभायात्रा के दिन महिला, पुरुष, बच्चे सभी के लिए पीले रंग का ड्रेस निर्धारित किया गया है तथा समस्त स्वजातीयजनों से उक्त निर्धारित रंग के अनुसार पोशाक पहनकर आयोजन में शामिल होने की अपील की गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य संरक्षक महापौर मधुसूदन यादव के साथ कार्तिक राम यादव, नारायण यादव, मन्नु यादव, पुनाराम यादव, गरीबाराम यादव, मैकुलाल यादव, वासुदेव यादव, रामदास यादव, नारायण यादव, गणेश यादव, बलीराम यादव, बृजलाल यादव, दिलीप यादव, मंगल यादव, तेज लाल यादव, नरेश यादव, राजेन्द्र गुरूजी, संतोष यादव, मनहरण यादव, टिकम यादव, नरसिंग यादव, कृष्णा यादव, रामलाल यादव, और कुंभलाल यादव को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है। इसी प्रकार महिला संरक्षक मंडल में श्रीमती मालती यादव, श्रीमती मंजू यादव, श्रीमती शीला यादव, श्रीमती करूणा यादव, श्रीमती कुन्ती यादव, श्रीमती बिन्दा यादव एवं श्रीमती प्रमिला यादव शामिल हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा और झांकियों के सुचारू संचालन, शांति - सुरक्षा तथा सुगम यातायात के लिए प्रभारी का दायित्व मन्ना लाल यादव, राधेलाल यादव,भोला यादव, हरीश यादव (गुरुदेव), दुर्गेश यादव, उपेन्द्र यादव, राकेश यादव, महेश यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, पुनाराम यादव, राजेश यादव, हरीश यादव, रंजित यादव, रितेश यादव, धन्ना यादव, लक्ष्मण यादव, मुन्ना यादव, शेखर यादव ( पार्षद), किसुन यदु पूर्व नेता प्रतिपक्ष, प्रेम शंकर यादव, सुदेश यादव, महेश यादव, अमन यादव, दुष्यंत यादव, संतोष यादव, मोन्टू (मदन) यादव, शेखर यादव (पत्रकार), भागवत यादव, कृष्णा यादव, संतु यादव, रामू यादव, केशर यादव, मुन्ना यादव, संतोष यादव, रिभय यादव, रित यादव, चेतन यादव, श्रीमती सुशीला यादव, मीना यादव (पूर्व पार्षद), सुश्री मधु यादव,श्रीमती राजकुमारी यादव, श्रीमती हिरौंदी यादव, खेमीन यादव ( पार्षद)श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती प्रिया यादव, एवं श्रीमती कांता यादव को सौपा गया है।
15 अगस्त को आयोजित बाईक रैली के प्रभारी विनोद बंटी यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, हरीश यादव, रितेश यादव, विजय यादव, लव यादव, दिग्विजय यादव, उमेन्द्र यादव, मोहित सर्पा, विकास यादव, भोला यादव, सौरभ यादव, नीतेश यादव, शुभम यादव, विजय यादव, सुश्री मधु यादव, श्रीमती देवकी यादव (शिक्षिका), सुश्री बबीता यादव, श्रीमती जया यादव (पूर्व पार्षद), श्रीमती दीप्ती यादव एवं सुश्री केतिका यादव बनाये गये हैं। इसी प्रकार पूजा - अर्चना के प्रभारी का दायित्व महेश यादव, श्रीमती मंजू यादव, श्रीमती मीना यादव, श्रीमती शीला यादव, श्रीमती कुंती यादव, श्रीमती लीला यादव एवं सुश्री शैल यादव ( पूर्व पार्षद )को सौपा गया है। इसी प्रकार शोभा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से मन्ना यादव, भोला यादव, हरीश यादव, गरीबा यादव, सुदेश यादव, राधे लाल यादव, महेश यादव, शीलू यादव, उपेंद्र यदु, विनोद बंटी यादव, दुर्गेश यादव, दुर्गा यादव, रितेश यादव, हरीश यादव, जितेंद्र यादव वकील, राकेश यादव, लक्ष्मण यादव, अमन यादव, राजेश यादव आदि शामिल हैं।
पूनाराम यादव एवं भोला यादव प्रचार प्रसार प्रभारी बनाए गए हैं। उक्त आयोजन को लेकर पूरे यादव समाज में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगाँव, 11 अगस्त। यादव समाज द्वारा इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 15 अगस्त को बाइक रैली तथा 16 अगस्त को विशाल शोभायात्रा शामिल है। उक्त कृष्ण जन्मोत्सव यादव समाज के सभी वर्गों एवं शाखाओं का संयुक्त आयोजन है, जिसमें राजनांदगांव नगर के झेरिया, कोसरिया, ठेठवार आदि सभी वर्गों के स्वजातीयजन शामिल होंगे। आयोजन समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है।
बाइक रैली में पुरुषों के लिए सफेद वस्त्र तथा युवतियों एवं महिलाओं के लिए लाल रंग की शूट अथवा साड़ी निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार शोभायात्रा के दिन महिला, पुरुष, बच्चे सभी के लिए पीले रंग का ड्रेस निर्धारित किया गया है तथा समस्त स्वजातीयजनों से उक्त निर्धारित रंग के अनुसार पोशाक पहनकर आयोजन में शामिल होने की अपील की गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य संरक्षक महापौर मधुसूदन यादव के साथ कार्तिक राम यादव, नारायण यादव, मन्नु यादव, पुनाराम यादव, गरीबाराम यादव, मैकुलाल यादव, वासुदेव यादव, रामदास यादव, नारायण यादव, गणेश यादव, बलीराम यादव, बृजलाल यादव, दिलीप यादव, मंगल यादव, तेज लाल यादव, नरेश यादव, राजेन्द्र गुरूजी, संतोष यादव, मनहरण यादव, टिकम यादव, नरसिंग यादव, कृष्णा यादव, रामलाल यादव, और कुंभलाल यादव को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है। इसी प्रकार महिला संरक्षक मंडल में श्रीमती मालती यादव, श्रीमती मंजू यादव, श्रीमती शीला यादव, श्रीमती करूणा यादव, श्रीमती कुन्ती यादव, श्रीमती बिन्दा यादव एवं श्रीमती प्रमिला यादव शामिल हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा और झांकियों के सुचारू संचालन, शांति - सुरक्षा तथा सुगम यातायात के लिए प्रभारी का दायित्व मन्ना लाल यादव, राधेलाल यादव,भोला यादव, हरीश यादव (गुरुदेव), दुर्गेश यादव, उपेन्द्र यादव, राकेश यादव, महेश यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, पुनाराम यादव, राजेश यादव, हरीश यादव, रंजित यादव, रितेश यादव, धन्ना यादव, लक्ष्मण यादव, मुन्ना यादव, शेखर यादव ( पार्षद), किसुन यदु पूर्व नेता प्रतिपक्ष, प्रेम शंकर यादव, सुदेश यादव, महेश यादव, अमन यादव, दुष्यंत यादव, संतोष यादव, मोन्टू (मदन) यादव, शेखर यादव (पत्रकार), भागवत यादव, कृष्णा यादव, संतु यादव, रामू यादव, केशर यादव, मुन्ना यादव, संतोष यादव, रिभय यादव, रित यादव, चेतन यादव, श्रीमती सुशीला यादव, मीना यादव (पूर्व पार्षद), सुश्री मधु यादव,श्रीमती राजकुमारी यादव, श्रीमती हिरौंदी यादव, खेमीन यादव ( पार्षद)श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती प्रिया यादव, एवं श्रीमती कांता यादव को सौपा गया है।
15 अगस्त को आयोजित बाईक रैली के प्रभारी विनोद बंटी यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, हरीश यादव, रितेश यादव, विजय यादव, लव यादव, दिग्विजय यादव, उमेन्द्र यादव, मोहित सर्पा, विकास यादव, भोला यादव, सौरभ यादव, नीतेश यादव, शुभम यादव, विजय यादव, सुश्री मधु यादव, श्रीमती देवकी यादव (शिक्षिका), सुश्री बबीता यादव, श्रीमती जया यादव (पूर्व पार्षद), श्रीमती दीप्ती यादव एवं सुश्री केतिका यादव बनाये गये हैं। इसी प्रकार पूजा - अर्चना के प्रभारी का दायित्व महेश यादव, श्रीमती मंजू यादव, श्रीमती मीना यादव, श्रीमती शीला यादव, श्रीमती कुंती यादव, श्रीमती लीला यादव एवं सुश्री शैल यादव ( पूर्व पार्षद )को सौपा गया है। इसी प्रकार शोभा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से मन्ना यादव, भोला यादव, हरीश यादव, गरीबा यादव, सुदेश यादव, राधे लाल यादव, महेश यादव, शीलू यादव, उपेंद्र यदु, विनोद बंटी यादव, दुर्गेश यादव, दुर्गा यादव, रितेश यादव, हरीश यादव, जितेंद्र यादव वकील, राकेश यादव, लक्ष्मण यादव, अमन यादव, राजेश यादव आदि शामिल हैं।
पूनाराम यादव एवं भोला यादव प्रचार प्रसार प्रभारी बनाए गए हैं। उक्त आयोजन को लेकर पूरे यादव समाज में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।