जबलपुर रायपुर के बीच एक और ट्रेन, तीन अगस्त से नियमित
जबलपुर रायपुर के बीच एक और ट्रेन, तीन अगस्त से नियमित
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 1 अगस्त।करीब 4 दशक के लंबे समय बाद जबलपुर और रायपुर एक और ट्रेन से जुडऩे जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे(डब्ल्यूसीआर) जबलपुर जोन तीन अगस्त से एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर रहा है। रोजाना चलने वाली यह ट्रेन नैनपुर बालाघाट गोंदिया होकर चलेगी।
डब्ल्यूसीआर की सूचना के अनुसार दोनों शहरों के बीच 410 किमी की दूरी 51 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से 8 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50बजे रायपुर पहुंचेंगी। और 55 मिनट के बाद वापसी में 2.45 बजे रायपुर से रवाना होकर रात 10.45 बजे जबलपुर पहुंचेंगी। तीन अगस्त को यह ट्रेन अपने उद्घाटक सफर पर जबलपुर से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी और शाम 7.40 बजे रायपुर आएगी। और अगले दिन 4 अगस्त को दोपहर रायपुर से जबलपुर रवाना होगी। ट्रेन में 15 कोच होंगे। यहां बता दें कि इससे पहले तत्कालीन रेल मंत्री स्व माधव राव सिंधिया ने 80 के दशक में जबलपुर होकर दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस शुरू किया था।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 1 अगस्त।करीब 4 दशक के लंबे समय बाद जबलपुर और रायपुर एक और ट्रेन से जुडऩे जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे(डब्ल्यूसीआर) जबलपुर जोन तीन अगस्त से एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर रहा है। रोजाना चलने वाली यह ट्रेन नैनपुर बालाघाट गोंदिया होकर चलेगी।
डब्ल्यूसीआर की सूचना के अनुसार दोनों शहरों के बीच 410 किमी की दूरी 51 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से 8 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50बजे रायपुर पहुंचेंगी। और 55 मिनट के बाद वापसी में 2.45 बजे रायपुर से रवाना होकर रात 10.45 बजे जबलपुर पहुंचेंगी। तीन अगस्त को यह ट्रेन अपने उद्घाटक सफर पर जबलपुर से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी और शाम 7.40 बजे रायपुर आएगी। और अगले दिन 4 अगस्त को दोपहर रायपुर से जबलपुर रवाना होगी। ट्रेन में 15 कोच होंगे। यहां बता दें कि इससे पहले तत्कालीन रेल मंत्री स्व माधव राव सिंधिया ने 80 के दशक में जबलपुर होकर दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस शुरू किया था।