जयकारे लगाते झांकी के साथ निकली कांवड़ यात्रा

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 6 अगस्त। सावन मास के चौथे सोमवार को श्री बागेश्वर धाम मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गौमाता को घास खिलाते, जयकारे लगाते गौसेवा प्रेरणा झांकी के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसका पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। बागेश्वर धाम मंदिर सेवक पंकज गुप्ता, भावेश अग्रवाल, सूरज गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेश ठाकुर, मयंक शर्मा, प्रतीक गुप्ता, सौरभ गुप्ता, व्य व प्रेरणास्पद बनाने हेतु तैयारी कर रहे थे। गौसेवा कांवड़ यात्रा में सर्वप्रथम सबसे आगे बागेश्वर धाम मंदिर के बाल गोपाल सेवकों द्वारा गौमाता को घास व बिहस्कट खिलाया जा रहा था। डीजे की धुन में कांवड़ यात्रियों द्वारा बोल बम, हर-हर महादेव के साथ गौमाता की जय, गौहत्या बंद करो, गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दे आदि जयकारे, नारे शिवभक्तों द्वारा लगाए जा रहे थे। कांवड़ यात्रा में अंशुल कसार, राहुल अग्रवाल, सौरभ खंडेलवाल, संतोष गुप्ता, शिव गुप्ता समेत अन्य शामिल थे। कांवड़ यात्रियों का स्वागत नंदई चौक में कोमल सिंह राजपूत, राजा माखीजा, नमिताभ जैन अन्य जनप्रतिनिधियों व कामठी लाइन में लोहिया परिवार व सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट अशोक लोहिया व अन्य गौसेवकों, संस्कारधानी वासियों द्वारा अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर कांवड़ यात्रियों का अभिनंदन किया गया। उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर सेवक अजय गुप्ता ने दी।

जयकारे लगाते झांकी के साथ निकली कांवड़ यात्रा
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 6 अगस्त। सावन मास के चौथे सोमवार को श्री बागेश्वर धाम मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गौमाता को घास खिलाते, जयकारे लगाते गौसेवा प्रेरणा झांकी के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसका पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। बागेश्वर धाम मंदिर सेवक पंकज गुप्ता, भावेश अग्रवाल, सूरज गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेश ठाकुर, मयंक शर्मा, प्रतीक गुप्ता, सौरभ गुप्ता, व्य व प्रेरणास्पद बनाने हेतु तैयारी कर रहे थे। गौसेवा कांवड़ यात्रा में सर्वप्रथम सबसे आगे बागेश्वर धाम मंदिर के बाल गोपाल सेवकों द्वारा गौमाता को घास व बिहस्कट खिलाया जा रहा था। डीजे की धुन में कांवड़ यात्रियों द्वारा बोल बम, हर-हर महादेव के साथ गौमाता की जय, गौहत्या बंद करो, गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दे आदि जयकारे, नारे शिवभक्तों द्वारा लगाए जा रहे थे। कांवड़ यात्रा में अंशुल कसार, राहुल अग्रवाल, सौरभ खंडेलवाल, संतोष गुप्ता, शिव गुप्ता समेत अन्य शामिल थे। कांवड़ यात्रियों का स्वागत नंदई चौक में कोमल सिंह राजपूत, राजा माखीजा, नमिताभ जैन अन्य जनप्रतिनिधियों व कामठी लाइन में लोहिया परिवार व सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट अशोक लोहिया व अन्य गौसेवकों, संस्कारधानी वासियों द्वारा अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर कांवड़ यात्रियों का अभिनंदन किया गया। उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर सेवक अजय गुप्ता ने दी।