पं रविवि की पुरुष एवं महिला बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन
पं रविवि की पुरुष एवं महिला बॉक्सिंग टीम का हुआ चयन
रायपुर, 21 नवंबर। उच्च शिक्षा विभाग एवं पं रविवि के तत्वावधान में शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर द्वारा अंतर महा बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन दिनाँक 18 नवम्बर को किया गया। आयोजन सचिव एवम क्रीड़ाधिकारी छग महा रुपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि स्पर्धा का उद्घाटन छग महा के प्राचार्य डॉ तपेश गुप्ता ने किया इस अवसर पर प्रो के के बिंदल ,प्रो राजेश शुक्ल ,डॉ रामानन्द यदु ,डॉ प्रमोद मेने,डॉ कर्मिष्ठ शम्भरकर फिजियो महिमा सहित बड़ी संख्या में क्रीड़ाधिकारी एवम खिलाड़ी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने बताया कि निर्णायक एवम चयन समिति के सदस्य के रूप में वरिष्ठ बॉक्सिंग कोच नवीन दास एवम हिमांशु दुबे ,एवम वरिष्ठ खिलाड़ी आकाश साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर पं रविवि की पुरुष एवम महिला बॉक्सिंग टीम का चयन किया गया जो इस प्रकार है। 48-51केजी सनत ठाकुर युटीडी रायपुर,51-54 रुद्र टंडन संस्कृत कॉलेज, 57-60 धनंजय शुक्ला रावतपुरा सरकार कॉलेज,60-63.50 विजय बंजारे युटीडी रायपुर, 63.5 -67 शेखर साहू जे योगानंदम छग महा रायपुर ,71-75 कुश चंद्राकर हरिशंकर कॉलेज, 80-86 एलेक्स मिंज विज्ञान महा रायपुर,67-71वेणुगोपाल सेठ फूलचंद महा नवापारा।
रायपुर, 21 नवंबर। उच्च शिक्षा विभाग एवं पं रविवि के तत्वावधान में शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर द्वारा अंतर महा बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन दिनाँक 18 नवम्बर को किया गया। आयोजन सचिव एवम क्रीड़ाधिकारी छग महा रुपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि स्पर्धा का उद्घाटन छग महा के प्राचार्य डॉ तपेश गुप्ता ने किया इस अवसर पर प्रो के के बिंदल ,प्रो राजेश शुक्ल ,डॉ रामानन्द यदु ,डॉ प्रमोद मेने,डॉ कर्मिष्ठ शम्भरकर फिजियो महिमा सहित बड़ी संख्या में क्रीड़ाधिकारी एवम खिलाड़ी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने बताया कि निर्णायक एवम चयन समिति के सदस्य के रूप में वरिष्ठ बॉक्सिंग कोच नवीन दास एवम हिमांशु दुबे ,एवम वरिष्ठ खिलाड़ी आकाश साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर पं रविवि की पुरुष एवम महिला बॉक्सिंग टीम का चयन किया गया जो इस प्रकार है। 48-51केजी सनत ठाकुर युटीडी रायपुर,51-54 रुद्र टंडन संस्कृत कॉलेज, 57-60 धनंजय शुक्ला रावतपुरा सरकार कॉलेज,60-63.50 विजय बंजारे युटीडी रायपुर, 63.5 -67 शेखर साहू जे योगानंदम छग महा रायपुर ,71-75 कुश चंद्राकर हरिशंकर कॉलेज, 80-86 एलेक्स मिंज विज्ञान महा रायपुर,67-71वेणुगोपाल सेठ फूलचंद महा नवापारा।