महिला की मदद से बची घायल छात्र की जान

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 11 मार्च। कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है ठीक इसी तरह का वाकया कुरुद क्षेत्र में नजऱ आया। शिवरात्रि मेला देख बाइक से घर लौट रहे एक छात्र को किसी अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार उसे सडक़ पर तड़पता छोड़ भाग गया। उस रास्ते से गुजर रही एक महिला ने बुरी तरह जख्मी युवक को देख उसके मोबाइल से पुलिस और परिजनों को खबर दी। समय पर इलाज मिलने से छात्र अब ख़तरे से बाहर आ गया है। कुरुद एवं पाटन विधानसभा की सीमा में स्थित ग्राम कौही में हर साल महाशिवरात्रि मेला लगता है। जिसमें हजारों लोगों की भीड़ रहती है। इन्हीं में पालीटेक्निक कॉलेज रुद्री का छात्र चंद्रकांत उर्फ बबलू पिता पुनारद साहू उम्र 22 वर्ष रात्रि करीब 10 बजे अपने गांव जोरातराई (सिलौटी) लौट रहा था। तभी पुराना धमतरी-रायपुर मार्ग में गुजरा के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन चालक पीछे से उसकी बाइक को जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया। हादसे के बाद उस रास्ते से गुजर रही एक अनजान महिला ने मानवता का परिचय देते हुए बीच सडक़ में अचेत अवस्था मे पड़े युवक को देख अपने वाहन से उतर अन्य राहगीरों को रोक घायल की मदद के लिए प्रेरित किया। किसी फ़रिश्ते की तरह मदद को आई महिला ने छात्र के मोबाइल से पुलिस परिजनों को खबर दी। देखते ही देखते एम्बुलेंस और परिजन घटना स्थल पहुंच गए। भखारा पुलिस एवं प्रियजनों ने कहा कि मानवता की मिसाल बन प्राण रक्षा करने वाली अज्ञात महिला से अन्य लोगों को प्रेरणा लेने का काम किया है।

महिला की मदद से बची घायल छात्र की जान
छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 11 मार्च। कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है ठीक इसी तरह का वाकया कुरुद क्षेत्र में नजऱ आया। शिवरात्रि मेला देख बाइक से घर लौट रहे एक छात्र को किसी अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार उसे सडक़ पर तड़पता छोड़ भाग गया। उस रास्ते से गुजर रही एक महिला ने बुरी तरह जख्मी युवक को देख उसके मोबाइल से पुलिस और परिजनों को खबर दी। समय पर इलाज मिलने से छात्र अब ख़तरे से बाहर आ गया है। कुरुद एवं पाटन विधानसभा की सीमा में स्थित ग्राम कौही में हर साल महाशिवरात्रि मेला लगता है। जिसमें हजारों लोगों की भीड़ रहती है। इन्हीं में पालीटेक्निक कॉलेज रुद्री का छात्र चंद्रकांत उर्फ बबलू पिता पुनारद साहू उम्र 22 वर्ष रात्रि करीब 10 बजे अपने गांव जोरातराई (सिलौटी) लौट रहा था। तभी पुराना धमतरी-रायपुर मार्ग में गुजरा के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन चालक पीछे से उसकी बाइक को जबरदस्त ठोकर मार फरार हो गया। हादसे के बाद उस रास्ते से गुजर रही एक अनजान महिला ने मानवता का परिचय देते हुए बीच सडक़ में अचेत अवस्था मे पड़े युवक को देख अपने वाहन से उतर अन्य राहगीरों को रोक घायल की मदद के लिए प्रेरित किया। किसी फ़रिश्ते की तरह मदद को आई महिला ने छात्र के मोबाइल से पुलिस परिजनों को खबर दी। देखते ही देखते एम्बुलेंस और परिजन घटना स्थल पहुंच गए। भखारा पुलिस एवं प्रियजनों ने कहा कि मानवता की मिसाल बन प्राण रक्षा करने वाली अज्ञात महिला से अन्य लोगों को प्रेरणा लेने का काम किया है।