17 में से 15 टंकियों की सफाई कार्य पूर्ण, 2 में कार्य प्रगति पर
17 में से 15 टंकियों की सफाई कार्य पूर्ण, 2 में कार्य प्रगति पर
निगम जिम्मेदारी के साथ शहर में पहुंचा रहा है शुद्ध पेयजल- सुरेश गुप्ता
जगदलपुर, 9 जनवरी । नगर निगम के जलापूर्ति विभाग से शहर की जनता को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए शहर में दो फिल्टर प्लांट और 17 टंकी है। एक फिल्टर प्लांट पुरानी और दूसरी फिल्टर प्लांट आधुनिक है। पुराने फिल्टर प्लांट से चार एमएलटी पानी और नए फिल्टर प्लांट से 9 एमएलटी पानी की सप्लाई शहर में की जाती है, लगभग 5.30 एमएलटी पानी की सप्लाई बोर एवं अन्य माध्यम से। इस तरह कुल 17.5 एमएलटी पानी रोजाना शहर की जनता की प्यास बुझाता है।
दोनों फिल्टर प्लांट से 13 एमएलटी पानी की सप्लाई से पूर्व, 24 घंटे में 6 बार पानी का सैंपल लिया जाता है और इसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रयोग शाला में जांच कराया जाता है। फिल्टर प्लांट से ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गुजरने के बाद सप्लाई से पूर्व सेंपल पानी का लिया जाता है और इसे टेस्ट किया जाता है। इस तरह से मानक युक्त शुद्ध जल ही निगम द्वारा सप्लाई की जा रही है।
निगम जिम्मेदारी के साथ शहर में पहुंचा रहा है शुद्ध पेयजल- सुरेश गुप्ता
जगदलपुर, 9 जनवरी । नगर निगम के जलापूर्ति विभाग से शहर की जनता को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए शहर में दो फिल्टर प्लांट और 17 टंकी है। एक फिल्टर प्लांट पुरानी और दूसरी फिल्टर प्लांट आधुनिक है। पुराने फिल्टर प्लांट से चार एमएलटी पानी और नए फिल्टर प्लांट से 9 एमएलटी पानी की सप्लाई शहर में की जाती है, लगभग 5.30 एमएलटी पानी की सप्लाई बोर एवं अन्य माध्यम से। इस तरह कुल 17.5 एमएलटी पानी रोजाना शहर की जनता की प्यास बुझाता है।
दोनों फिल्टर प्लांट से 13 एमएलटी पानी की सप्लाई से पूर्व, 24 घंटे में 6 बार पानी का सैंपल लिया जाता है और इसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रयोग शाला में जांच कराया जाता है। फिल्टर प्लांट से ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गुजरने के बाद सप्लाई से पूर्व सेंपल पानी का लिया जाता है और इसे टेस्ट किया जाता है। इस तरह से मानक युक्त शुद्ध जल ही निगम द्वारा सप्लाई की जा रही है।