6 मंजिल से कूदी लड़की की नहीं हो सकी पहचान:रीवा में थाना प्रभारी बोले- साइबर और टेक्निकल टीम की मदद लेंगे

रीवा में एक मल्टी की छटवीं मंजिल से कूदी लड़की की मौत हो गई। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया बस स्टैंड स्थित समदड़िया बिल्डिंग की 6 वीं मंजिल से कूदकर युवती ने सुसाइड किया था। घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है लेकिन देर रात तक भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी। घटना बाद से ही युवती की मौत रहस्य बनी हुई है। बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थल में समान थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए। थाना प्रभारी के मुताबिक मोबाइल का लॉक नहीं खुलने की वजह से युवती का पता नहीं लगा पाया। सोमवार को साइबर और टेक्निकल टीम की मदद से पता लगाया जाएगा। सीढ़ियों पर जाती दिखी थी लड़की घटना के बाद का एक वीडियो आया था। इसमें युवती से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सीढ़ियों से चढ़कर जाती दिख रही थी। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में युवती जिस तरह से आराम से सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही है वो उसी मौत के संदेह को और गहरा कर रहा है। मल्टी में नही रहती युवती, बैग-मोबाइल मिला समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि लगभग डेढ़ बजे युवती को अपार्टमेंट की छत पर जाते हुए देखा गया था। पूछताछ में पता चला कि वह न तो मल्टी की निवासी थी और न ही किसी परिचित की थी। मौके से एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े थे। साथ ही युवती की जेब से एक मोबाइल भी मिला, जो पूरी तरह फॉर्मेट था और उसमें सिम कार्ड भी नहीं था। युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। थंब इंप्रेशन से पहचान की कोशिश पुलिस कई घंटों से शव के थंब इंप्रेशन से मृतका की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही अपार्टमेंट में लगे हर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी में करीब 1:29 बजे मृतका को मल्टी में प्रवेश करते हुए देखा गया है। सुसाइड मामले में जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना स्थल बस स्टैंड परिसर के पास होने से वहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है।

6 मंजिल से कूदी लड़की की नहीं हो सकी पहचान:रीवा में थाना प्रभारी बोले- साइबर और टेक्निकल टीम की मदद लेंगे
रीवा में एक मल्टी की छटवीं मंजिल से कूदी लड़की की मौत हो गई। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया बस स्टैंड स्थित समदड़िया बिल्डिंग की 6 वीं मंजिल से कूदकर युवती ने सुसाइड किया था। घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है लेकिन देर रात तक भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी। घटना बाद से ही युवती की मौत रहस्य बनी हुई है। बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थल में समान थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए। थाना प्रभारी के मुताबिक मोबाइल का लॉक नहीं खुलने की वजह से युवती का पता नहीं लगा पाया। सोमवार को साइबर और टेक्निकल टीम की मदद से पता लगाया जाएगा। सीढ़ियों पर जाती दिखी थी लड़की घटना के बाद का एक वीडियो आया था। इसमें युवती से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सीढ़ियों से चढ़कर जाती दिख रही थी। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में युवती जिस तरह से आराम से सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही है वो उसी मौत के संदेह को और गहरा कर रहा है। मल्टी में नही रहती युवती, बैग-मोबाइल मिला समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि लगभग डेढ़ बजे युवती को अपार्टमेंट की छत पर जाते हुए देखा गया था। पूछताछ में पता चला कि वह न तो मल्टी की निवासी थी और न ही किसी परिचित की थी। मौके से एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े थे। साथ ही युवती की जेब से एक मोबाइल भी मिला, जो पूरी तरह फॉर्मेट था और उसमें सिम कार्ड भी नहीं था। युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। थंब इंप्रेशन से पहचान की कोशिश पुलिस कई घंटों से शव के थंब इंप्रेशन से मृतका की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही अपार्टमेंट में लगे हर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी में करीब 1:29 बजे मृतका को मल्टी में प्रवेश करते हुए देखा गया है। सुसाइड मामले में जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना स्थल बस स्टैंड परिसर के पास होने से वहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है।