‘संकल्प से सिद्धि तक’: पीएम मोदी के सत्ता में 11 साल पूरे होने पर बीजेपी का आज से कैंपेन

BJP campaign starts today on completion of 11 years

‘संकल्प से सिद्धि तक’: पीएम मोदी के सत्ता में 11 साल पूरे होने पर बीजेपी का आज से कैंपेन

Sankalp Se Siddhi Tak Campaign: आज मोदी सरकार 3.0 का एक साल पूरा हो गया। इसके साथ ही बतौर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 11 साल (Modi Govt 11 Years) पूरे कर लिए हैं। केंद्र की सत्ता में पीएम मोदी और बीजेपी के लगातर 11 साल पूरे होने पर भाजपा आज से ‘संकल्प से सिद्धि तक’ कैंपेन शुरू कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर स्पेशल मैसेज लिखा। प्रधानमंत्री ने लिखा- पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को नए सिरे से परिभाषित किया है। जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

‘संकल्प से सिद्धि तक’ नाम से विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जाएंगे। यह अभियान देशव्यापी होगा और मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही कांग्रेस सरकार की विफलताओं को भी घर-घर पहुंचकर बताने की योजना बीजेपी ने बनाई है। इसके लिए पार्टी के अलग-अलग प्रकोष्ठ, मोर्चा को भी खास जिम्मेदारी दी गई है।
 
पीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘सरकार की कई योजनाएं देश की ‘नारी शक्ति’ को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गईं। स्वच्छ भारत मिशन से महिलाओं को गरिमा मिली। जनधन योजना से उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया। PM मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने लाखों घरों को धुएं से मुक्ति दिलाई। मुद्रा योजना से महिलाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने का मौका मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं के नाम पर घर देने से उन्हें संपत्ति में हिस्सेदारी मिली। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर देशभर में जागरूकता फैलाई।’
 
बता दें कि मोदी ने पिछले साल 9 जून को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। वहीं, मोदी सरकार 3.0 के 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। PM के अलावा 60 मंत्री भाजपा और 11 अन्य दलों के थे।
 
माइक्रो लेवल की तैयार की गई कार्यक्रमों की रूपरेखा
 
बीजेपी ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों की रूपरेखा भी माइक्रो लेवल की तैयार की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे। वहीं, विभिन्न राज्य और जिला स्तर के भाजपा मुख्यालयों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तय रणनीति के मुताबिक 10 और 11 जून को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के नेता मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।