Housefull 5 का बॉक्स ऑफिस पर मचा हंगामा, थमने का नाम नहीं ले रही कमाई ..
Housefull 5

Housefull 5 worldwide box office day 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पहले दिन से ही कॉमेडी मूवी डबल डिजिट में कमाई कर रही है. बहुत जल्द 'हाउसफुल 5' फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है. देश में फिल्म पहले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. दूसरी तरफ, ओवरसीज मार्केट में भी इस कॉमेडी फिल्म का डंका बज रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि पिछले पांच दिनों में 'हाउसफुल 5' ने कितनी कमाई कर ली है.
'हाउसफुल 5' फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी लीड किरदारों में हैं. पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर रही है.
फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है और प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला. बुधवार को मेकर्स ने फिल्म की वर्ल्ववाइड कमाई की जानकारी दी है जिसके मुताबिक, 'हाउसफुल 5' दुनियाभर में 178.09 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
अगर 'हाउसफुल 5' फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर यह रफ्तार रही, तो बहुत जल्द 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार देगी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म दनादन नोट छाप रही है और कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा चुका है.
पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 24.35 करोड़, शनिवार 32.38 करोड़, रविवार 35.10 करोड़, सोमवार 13.15 करोड़ और मंगलवार को 11.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह 'हाउसफुल 5' भारत में अब तक 116.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5’ इंडिया में साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विक्की कौशल की ‘छावा’ और दूसरे नंबर सलमान खान की ‘सिकंदर’ है.
इस फिल्म की खास बात यह है कि यह दो वर्जन 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B' में रिलीज हुई और हर एक में अलग कातिल है. बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के आंकड़ों से साफ है कि मेकर्स का यह एक्सपेरिमेंट काम कर गया है.
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में बड़ी स्टारकास्ट है. संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह पॉपुलर 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है.