ये सुपरस्टार, जो 65 की उम्र में भी कर रहा धुआंधार एक्शन..

nandmuri-balakrishna

ये सुपरस्टार, जो 65 की उम्र में भी कर रहा धुआंधार एक्शन..

नंदमुरी बालकृष्ण, जिन्हें बलैया कहा जाता है, 65 साल की उम्र में भी एक्शन सीन कर रहे हैं. उनकी फिल्में पहले ही दिन 50-100 करोड़ कमा लेती हैं. फैन्स 111वीं फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

जहां एक ओर यंग एक्टर्स की एक्शन सीन करते हुए हालत खराब हो जाती है, वहां एक तेलुगु सुपरस्टार ऐसा है जो 65 साल की उम्र में भी धुआंधार एक्शन स्टंट करके हर किसी को हैरान कर रहा है. जब भी वह स्क्रीन पर आते हैं, लोग सीटियां बजाते हैं. अब वह जल्द ही शिव अवतार में लौट रहे हैं. चलिए इस एक्टर से रूबरू करवाते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि नंदमुरी बालकृष्ण हैं जिन्हें उनके फैंस बलैया कहते हैं. वह 65 की उम्र में भी धुआंधार फिल्में कर रहे हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. उन्हें पद्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

बलैया न सिर्फ सीनियर हीरो नहीं बल्कि क्रेज का दूसरा नाम है. उनकी फिल्मों का माहौल हमेशा खास होता है. फैन्स सिनेमाघरों में मस्ती और जोश से भर जाते हैं. एक समय था जब उनकी फिल्मों की कमाई कुछ करोड़ों में होती थी. लेकिन अब वो पहले ही दिन 50-100 करोड़ तो आसानी से कमा लेती हैं.

10 जून को बलैया का जन्मदिन होता है. इस मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक के लोग बधाइयां देते हैं. फैन्स हमेशा ये जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, और उन्होंने क्या पढ़ाई की है.

बलैया ने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. यह बात खास इसलिए है क्योंकि उस समय वे फिल्मों में काफी व्यस्त थे. लेकिन उन्होंने अपने पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए पढ़ाई पूरी की. उन्हें डिग्री की ज़रूरत नहीं थी, फिर भी उन्होंने इसे पूरा किया.

इस समय बलैया दो फिल्मों में काम कर रहे हैं. एक फिल्म को बोयापति श्रीनु डायरेक्ट कर रहे हैं. इसका टीजर रिलीज हो चुका है, और अब फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी फिल्म गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बन रही है. यह बलैया की 111वीं फिल्म है. इसी डायरेक्टर ने पहले वीरसिम्हा रेड्डी बनाई थी, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था.

बलैया का उर्वशी रौतेला के साथ किया गया "दबिडी दबिडी" डांस बहुत वायरल हुआ था. इस गाने ने उर्वशी को एक नई पहचान दी. इसके बाद से वो स्पेशल डांस नंबर के लिए काफी डिमांड में आ गईं. बलैया ने इस फिल्म में भी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था.

बलैया की फिल्म 'अखंडा 2' का हाल में ही टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्शन और सीन्स देखकर तो सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन की बाढ़ आ गया थी. फोटो में भी देख सकते हैं कि कैसे एक्टर ने कई विलेन को ढेर कर दिया है.