विष्णु के सुशासन से मिली जशपुर के विकास को रफ्तार
jashpur
विष्णु के सुशासन से मिली जशपुर के विकास को रफ्तार जशपुर-पत्थलगांव क्षेत्र में कनेक्टिविटी मज़बूत करने वाली नई सड़क परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति मिली। 19 करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्य से सड़कें दुरूस्त होंगी और आवागमन सुगम होगा। विष्णु के सुशासन में आदिवासी अंचल विकास की मुख्य राह से जुड़ता जा रहा है।