छत्तीसगढ़ में पोला तीजा तिहार की धूम, सीएम हाउस में कार्यक्रम में जुटी महिलाएं - MAHTARI VANDAN YOJANA

pola-teeja-tihar

छत्तीसगढ़ में पोला तीजा तिहार की धूम, सीएम हाउस में कार्यक्रम में जुटी महिलाएं - MAHTARI VANDAN YOJANA

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज पोरा तिहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रायपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय ने तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार का आयोजन किया गया है. आज सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की माताओं, बहनों और बच्चों के साथ मिलकर तीजा पोरा तिहार मनाएंगे. इस मौके पर सीएम साय महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त भी जारी करेंगे.

विष्णु भैया घर तीजा तिहार का आयोजन : तीजा या हरितालिका तीज का पर्व 6 सितंबर को है. इस दिन महिलाएं तीज का व्रत रखेंगी. इसलिए सीएम साय ने चार दिन पहले 2 सितंबर को यानी आज सीएम आवास में तीजा पोरा तिहार का आयोजन किया है. आज प्रदेश की माताएं और बहनें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ सीएम आवास रायपुर में तीजा पोरा तिहार मनाएंगी. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सीएम हाउस रायपुर को सजाया गया है. आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार का आयोजन किया गया है.

प्रदेश में पोरा तिहार की छुट्टी : छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है. प्रदेशवासी पोला तिहार के जरिए किसानी शुरू करने से पहले हल और बैलों समेत कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं. इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी रहती है. सामान्य प्रशासन विभाग ने रायपुर शहर और अटल नगर के लिए अवकाश घोषित किया है. आदेश के मुताबिक, आज स्कूल, बैंक, कोषालय और उप कोषालय में पोरा तिहार का अवकाश रहेगा. रायपुर के साथ ही कई जिलों में प्रशासन ने पोरा तिहार की छुट्टी घोषित की है.