Kajol की फिल्म Maa का ट्रेलर रिलीज, देखने मिलेगा थ्रिल, डर और इमोशन का जबरदस्त तड़का …

Trailer of Kajols movie Maa released

Kajol की फिल्म Maa का ट्रेलर रिलीज, देखने मिलेगा थ्रिल, डर और इमोशन का जबरदस्त तड़का …

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की अपकमिंग फिल्म ‘मां’ (Maa) का ट्रेलर कुछ देर पहले रिलीज हो गया है. इस फिल्म में काजोल ने उस मां की भुमिका निभाया हैं, जो अपनी बेटी को खौफनाक राक्षसों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है. फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी गांव पर आधारित है, जहां कुंवारी लड़कियों के गायब होने की घटनाएं हो रही हैं

 
बता दें कि फिल्म ‘मां’ (Maa) के ट्रेलर में थ्रिल, डर और इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को अजय देवगन (Ajay Devgan) और ज्योति देशपांडे (Jyoti Deshpande) ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में काजोल (Kajol) के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta), रोनित रॉय (Ronit Roy) और जितिन गुलाटी (Jitin Gulati) भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं.
 
ट्रेलर में क्या है खास?
फिल्म ‘मां’ (Maa) के ट्रेलर की शुरुआत एक शांत लेकिन रहस्यमयी गांव से होती है, जहां पर कुंवारी लड़कियों के गायब होने की घटनाएं सामने आती हैं. गांव में एक मान्यता है कि अगर कोई कुंवारी लड़की उस डरावनी जगह पर जाती है, तो राक्षस उसे अपने साथ ले जाते हैं. कुछ ही महीनों में कई लड़कियां लापता हो चुकी हैं. जब काजोल की बेटी भी गायब हो जाती है, तो वह उस डरावनी दुनिया में घुस जाती हैं, जहां इंसान और भूत-प्रेत की रेखा धुंधली हो जाती है.
 
 
ट्रेलर देखकर साफ पता चल रहा है कि ये एक थ्रिल, डर और इमोशन से भरपूर मां-बेटी की कहानी है. जिसमें हॉरर के साथ-साथ मां-बेटी के रिश्ते की गहराई को भी बखूबी दिखाया गया है. फिल्म ‘मां’ (Maa) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.