अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में दूसरे दिन रायपुर 198 रनों से आगे

रायपुर, 20 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 17 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। संघ ने बताया कि दुसरा दिवस ग्रुप ए का पहला तीन दिवसीय मैच दिनांक 17-19 मई 2024 को भिलाई तथा कोरबा के मध्य कल्याण कॉलेज, भिलाई मं े खेला गया। जिसमें भिलाई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। कोरबा ने अपनी पहली पारी में 40.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाये। जिसमें रितेष सारथी ने 45 रनों का योगदान दिया। भिलाई की ओर से यर्थाथ चौहान ने 4 विकटे , सम्यक वर्मा एवं सुजल साहु ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि भिलाई ने अपनी पहली पारी में 88.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाये। भिलाई की ओर से मो. अयान ने 78 रन तथा यर्थाथ चौहान ने नाबाद 68 रन बनाये। कोरबा की ओर से हर्श अग्रवाल ने 5 विकेट, आर्यन गुप्ता तथा हर्शित श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। कोरबा ने अपनी दुसरी पारी में 51 ओवरों में 6 विकटे के नुकसान पर 135 रन बना लिये हेैं। कोरबा की ओर से रनवीर सिंन्हा ने नाबाद 53 रन बनाये। वहीं भिलाई की ओर से सुजल साहु ने 3 विकेट प्राप्त किये।दुसरे दिन की समाप्ति तक भिलाई ने 14 रनों की बढत बना ली है। संघ ने बताया कि ग्रुपप ए का दुसरा तीन दिवसीय मैच दिनाकं 17-19 मई 2024 को रायपुर तथा बिलासपुर के मध्य धमतरी में खेला गया। जिसमें रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रायपुर ने अपनी पहली पारी में 83 ओवरों में 10 विकेट खोकर 247 रन बनाये। रायपुर की ओर सेसंघ ने बताया कि हर्शित यादव ने 75 रन तथा श्रेयांष अग्रवाल ने 62 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से षैवल सरकार तथा आर्यन सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 49.2 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 161 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से अयानवीर सिंह भाटीया ने 30 रन बनाये। रायपुर की ओर से श्रेयांष अग्रवाल ने 5 विकेट झटके। रायपुर ने अपनी दुसरी पारी मे ं 47 ओवरों में 8 विकटे पर 112 रन बना लिये हैं। रायपुर की ओर से अमेया मोरे ने 34 रन तथा हर्शित कुमार यादव ने 27 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से अयानवीर सिंहभाटीया ने 5 विकटे लिये। दुसरे दिन की समाप्ति तक रायपुर 198 रनों से आगे है। ग्रुप बी का दुसरा तीन दिवसीय मैच दिनांक 17-19 मई 2024 को राजनांदगांव तथा बी.एस.पी. केमध्य राजनांदगांव में खले ा गया। जिसमें राजनांदगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णयलिया। राजनांदगांव ने अपनी पहली पारी में 69 ओवरों में 10 विकटे ों के नुकसान पर 233 रन बनाये। राजनांदगांव की ओर से श्रीयांष ने 71 रन तथा लक्की ने नाबाद 69 रनों का योगदान दिया। बी.एस.पी.की ओर से हर्शित ने 4 विकेट तथा समीर कोसारे ने 3 विकेट प्राप्त किये। बी.एस.पी. ने अपनी पहली पारी में 91.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 242 रन बनाये। बी.एस.पी. की ओर से हर्श मिश्रा ने 81 रन तथा तुश्या प्रजापती ने 56 रन बनाये । वहीं राजनांदगांव की ओर से गुलाम अषरफ तथा आदित्य मिश्रा ने 3-3 विकेट लिये। राजनांदगांव ने अपनी दुसरी पारी में 15 ओवरों में बिना नुकसान के 42 रन बना लिये हैं। दुसरे दिन की समाप्ति तक राजनांदगांव ने 33 रनों की बढत बना ली है।

अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट  में दूसरे दिन रायपुर 198 रनों से आगे
रायपुर, 20 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 17 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। संघ ने बताया कि दुसरा दिवस ग्रुप ए का पहला तीन दिवसीय मैच दिनांक 17-19 मई 2024 को भिलाई तथा कोरबा के मध्य कल्याण कॉलेज, भिलाई मं े खेला गया। जिसमें भिलाई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। कोरबा ने अपनी पहली पारी में 40.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाये। जिसमें रितेष सारथी ने 45 रनों का योगदान दिया। भिलाई की ओर से यर्थाथ चौहान ने 4 विकटे , सम्यक वर्मा एवं सुजल साहु ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि भिलाई ने अपनी पहली पारी में 88.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाये। भिलाई की ओर से मो. अयान ने 78 रन तथा यर्थाथ चौहान ने नाबाद 68 रन बनाये। कोरबा की ओर से हर्श अग्रवाल ने 5 विकेट, आर्यन गुप्ता तथा हर्शित श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। कोरबा ने अपनी दुसरी पारी में 51 ओवरों में 6 विकटे के नुकसान पर 135 रन बना लिये हेैं। कोरबा की ओर से रनवीर सिंन्हा ने नाबाद 53 रन बनाये। वहीं भिलाई की ओर से सुजल साहु ने 3 विकेट प्राप्त किये।दुसरे दिन की समाप्ति तक भिलाई ने 14 रनों की बढत बना ली है। संघ ने बताया कि ग्रुपप ए का दुसरा तीन दिवसीय मैच दिनाकं 17-19 मई 2024 को रायपुर तथा बिलासपुर के मध्य धमतरी में खेला गया। जिसमें रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रायपुर ने अपनी पहली पारी में 83 ओवरों में 10 विकेट खोकर 247 रन बनाये। रायपुर की ओर सेसंघ ने बताया कि हर्शित यादव ने 75 रन तथा श्रेयांष अग्रवाल ने 62 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से षैवल सरकार तथा आर्यन सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 49.2 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 161 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से अयानवीर सिंह भाटीया ने 30 रन बनाये। रायपुर की ओर से श्रेयांष अग्रवाल ने 5 विकेट झटके। रायपुर ने अपनी दुसरी पारी मे ं 47 ओवरों में 8 विकटे पर 112 रन बना लिये हैं। रायपुर की ओर से अमेया मोरे ने 34 रन तथा हर्शित कुमार यादव ने 27 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से अयानवीर सिंहभाटीया ने 5 विकटे लिये। दुसरे दिन की समाप्ति तक रायपुर 198 रनों से आगे है। ग्रुप बी का दुसरा तीन दिवसीय मैच दिनांक 17-19 मई 2024 को राजनांदगांव तथा बी.एस.पी. केमध्य राजनांदगांव में खले ा गया। जिसमें राजनांदगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णयलिया। राजनांदगांव ने अपनी पहली पारी में 69 ओवरों में 10 विकटे ों के नुकसान पर 233 रन बनाये। राजनांदगांव की ओर से श्रीयांष ने 71 रन तथा लक्की ने नाबाद 69 रनों का योगदान दिया। बी.एस.पी.की ओर से हर्शित ने 4 विकेट तथा समीर कोसारे ने 3 विकेट प्राप्त किये। बी.एस.पी. ने अपनी पहली पारी में 91.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 242 रन बनाये। बी.एस.पी. की ओर से हर्श मिश्रा ने 81 रन तथा तुश्या प्रजापती ने 56 रन बनाये । वहीं राजनांदगांव की ओर से गुलाम अषरफ तथा आदित्य मिश्रा ने 3-3 विकेट लिये। राजनांदगांव ने अपनी दुसरी पारी में 15 ओवरों में बिना नुकसान के 42 रन बना लिये हैं। दुसरे दिन की समाप्ति तक राजनांदगांव ने 33 रनों की बढत बना ली है।