आसमान में छाए रहें बादल, लेकिन बारिश नहीं:उमस और गर्मी से परेशान लोग, दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी के कारण तेज बारिश का दौर अब धीरे-धीरे थमने लगा है। पिछले 24 घंटे में जिले में कहीं पर भी तेज बारिश नहीं हुई हैं, कुक्षी, सरदारपुर और बदनावर जैसे क्षेत्रों में रिमझिम बारिश के कारण आधा इंच बारिश दर्ज की गई है। मानसून की विदाई से पहले सितंबर माह के अंत में जिले में अच्‍छी बारिश हुई है। इसी से धार शहर की औसत बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है। गर्मी आने तक पानी शहर के लिए पर्याप्त बना रहेगा। ग्रामीण अंचल के कुछ क्षेत्रों भी इस बार सभी जग‍ह अच्छी बारिश हुई है। सरदारपुर, बाग जैसे इलाकों में 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं निसरपुर, डही, उमरबन व तिरला जैसे क्षेत्रों में 30 इंच से कम बारिश हुई है। रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा बना हुआ है। बारिश होने के बावजूद गर्मी और उमस का एहसास लोगों को लगातार हो रहा है। दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, इसके बाद 1 व 2 अक्टूबर को तेज धूप रहेगी। पिछले साल से कम बारिश पिछले वर्ष की तुलना में इस साल जिले में औसत से बारिश कम हुई है। एक जून से लेकर 27 सितंबर तक जिले में पिछले साल औसत बारिश 922 मिमी बारिश (35 इंच) बारिश दर्ज हुई थी। इस साल 887 मिमी (34 इंच) बारिश हो चुकी है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 35 इंच, तिरला में 29 इंच, पीथमपुर में 36 इंच, नालछा में 37 इंच, बदनावर में 33 इंच, सरदारपुर में 45 इंच, कुक्षी में 37 इंच, बाग में 46 इंच, निसरपुर में 27 इंच, डही में 25 इंच, मनावर में 32 इंच, उमरबन में 28 इंच, गंधवानी में 39 इंच, धरमपुरी में 32 इंच बारिश अभी तक हो चुकी है।

मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी के कारण तेज बारिश का दौर अब धीरे-धीरे थमने लगा है। पिछले 24 घंटे में जिले में कहीं पर भी तेज बारिश नहीं हुई हैं, कुक्षी, सरदारपुर और बदनावर जैसे क्षेत्रों में रिमझिम बारिश के कारण आधा इंच बारिश दर्ज की गई है। मानसून की विदाई से पहले सितंबर माह के अंत में जिले में अच्‍छी बारिश हुई है। इसी से धार शहर की औसत बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है। गर्मी आने तक पानी शहर के लिए पर्याप्त बना रहेगा। ग्रामीण अंचल के कुछ क्षेत्रों भी इस बार सभी जग‍ह अच्छी बारिश हुई है। सरदारपुर, बाग जैसे इलाकों में 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं निसरपुर, डही, उमरबन व तिरला जैसे क्षेत्रों में 30 इंच से कम बारिश हुई है। रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा बना हुआ है। बारिश होने के बावजूद गर्मी और उमस का एहसास लोगों को लगातार हो रहा है। दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, इसके बाद 1 व 2 अक्टूबर को तेज धूप रहेगी। पिछले साल से कम बारिश पिछले वर्ष की तुलना में इस साल जिले में औसत से बारिश कम हुई है। एक जून से लेकर 27 सितंबर तक जिले में पिछले साल औसत बारिश 922 मिमी बारिश (35 इंच) बारिश दर्ज हुई थी। इस साल 887 मिमी (34 इंच) बारिश हो चुकी है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 35 इंच, तिरला में 29 इंच, पीथमपुर में 36 इंच, नालछा में 37 इंच, बदनावर में 33 इंच, सरदारपुर में 45 इंच, कुक्षी में 37 इंच, बाग में 46 इंच, निसरपुर में 27 इंच, डही में 25 इंच, मनावर में 32 इंच, उमरबन में 28 इंच, गंधवानी में 39 इंच, धरमपुरी में 32 इंच बारिश अभी तक हो चुकी है।