सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फ़ेम अभिनेत्री प्रिया मराठे की कैंसर से मौत
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फ़ेम अभिनेत्री प्रिया मराठे की कैंसर से मौत
-रवि जैन
हिन्दी और मराठी सीरियल की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में रविवार तड़के निधन हो गया है.
प्रिया मराठे मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके़ में रहती थीं और पिछले कुछ सालों से कैंसर से पीड़ित थीं.
जाने-माने अभिनेता सुबोध भावे रिश्ते में प्रिया के कज़िन लगते हैं और उन्होंने बीबीसी हिन्दी से प्रिया की कैंसर से मौत की पुष्टि की है.
सुबोध भावे और प्रिया मराठे ने कुछ सीरियल्स और मराठी फ़िल्मों में भी साथ में काम किया है.
प्रिया मराठे ने ज़ी टीवी के लोकप्रिय सीरियल पवित्र रिश्ता में एक अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें वो अंकिता लोखंडे की बहन के किरदार में थीं.
इसके अलावा प्रिया सराठे उतरन, कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं, साथ निभाना साथिया जैसे हिन्दी टीवी शो में भी नज़र आईं थीं.
अगर मराठी सीरियल की बात करें, तो प्रिया मराठे ने चार दिवस सासूचे, या सुखानो या, तू तिथे मी, ऑलमोस्ट सुफल संपूर्ण, शतदा प्रेम करावे, तुझेच मी गीत गात आहे और असी कशी कशी मी नांदायला जैसे में भी अलग-अलग किरदार निभाए थे.
प्रिया मराठे के पति शांतनु मोघे भी एक अभिनेता हैं, दोनों ने साल 2012 में शादी की थी.(bbc.com/hindi)
-रवि जैन
हिन्दी और मराठी सीरियल की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में रविवार तड़के निधन हो गया है.
प्रिया मराठे मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके़ में रहती थीं और पिछले कुछ सालों से कैंसर से पीड़ित थीं.
जाने-माने अभिनेता सुबोध भावे रिश्ते में प्रिया के कज़िन लगते हैं और उन्होंने बीबीसी हिन्दी से प्रिया की कैंसर से मौत की पुष्टि की है.
सुबोध भावे और प्रिया मराठे ने कुछ सीरियल्स और मराठी फ़िल्मों में भी साथ में काम किया है.
प्रिया मराठे ने ज़ी टीवी के लोकप्रिय सीरियल पवित्र रिश्ता में एक अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें वो अंकिता लोखंडे की बहन के किरदार में थीं.
इसके अलावा प्रिया सराठे उतरन, कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं, साथ निभाना साथिया जैसे हिन्दी टीवी शो में भी नज़र आईं थीं.
अगर मराठी सीरियल की बात करें, तो प्रिया मराठे ने चार दिवस सासूचे, या सुखानो या, तू तिथे मी, ऑलमोस्ट सुफल संपूर्ण, शतदा प्रेम करावे, तुझेच मी गीत गात आहे और असी कशी कशी मी नांदायला जैसे में भी अलग-अलग किरदार निभाए थे.
प्रिया मराठे के पति शांतनु मोघे भी एक अभिनेता हैं, दोनों ने साल 2012 में शादी की थी.(bbc.com/hindi)