इंदौर में निजी कॉलेज के प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का केस:बेडरूम में कैमरे लगवाए, पत्नी के चरित्र पर करते शंका, बेटों को पीटकर रातभर घर के बाहर खड़ा रखते

इंदौर की लसूडिया पुलिस ने निजी कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज किया है। पत्नी ने कॉलेज प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार पति बेड रूम में कैमरे लगाने की जिद कर रहे थे। उनसे जब इस बात को लेकर कहासुनी हुई तो उन्होंने चरित्र पर उंगली उठाई। बाद में मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला को अपने माता-पिता के पास मंदसौर आना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लसूडिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राखी श्रीवास्तव, निवासी आदर्श नगर कॉलोनी, जावरा-मंदसौर की शिकायत पर पति डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, निवासी डीबी प्राइड तलावली चांदा इंदौर, ससुर राधेश्याम श्रीवास्तव, निवासी विकास नगर मारुति शोरूम के पीछे सिद्वेश्वर माता मंदिर गुना, सास कल्पना और ननद मीनाक्षी पर केस दर्ज कराया है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को यह बताया... राखी ने पुलिस से की शिकायत में बताया, मेरी शादी 7 जुलाई 2014 को हिंदू रिति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद दो बेटे (9) और (3) साल के है। पिता ने शादी में सोने के जेवर, 4 लाख रुपए कैश, एक हुंडई कार दी थी। ससुराल के लोग कुछ दिन अच्छे से रहे। इसके बाद उनके व्यवहार में बदलाव आ गया। वह सामान्य बातचीत में अपशब्दों का उपयोग करने लगे। सास कल्पना ने पूरे परिवार के सामने कई बार बोला कि तुमसे शादी करके नाक कट गई। ऐसा लगता है अब घर छोड़कर जाना पड़ेगा या जहर खाकर मरना पड़ेगा। तुम्हारे पिता ने हमारी उम्मीदों के अनुसार दहेज नहीं दिया। सास-ससुर, पति और ननद कहते कि अगर तुम्हें यहां रहना है तो अपने बच्चों का खर्चा अपने माता-पिता से लाना होगा। ससुराल के लोग किसी चीज के खर्च के लिए रुपए नहीं देते। वह हर बात में माता-पिता से रुपए लाने की बात करते हैं। मानसिक प्रताड़ना के चलते सारी बातें अपने पिता को बताई। इस पर पिता ने रिश्तेदारों के माध्यम से ससुराल के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया।

इंदौर में निजी कॉलेज के प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का केस:बेडरूम में कैमरे लगवाए, पत्नी के चरित्र पर करते शंका, बेटों को पीटकर रातभर घर के बाहर खड़ा रखते
इंदौर की लसूडिया पुलिस ने निजी कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज किया है। पत्नी ने कॉलेज प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार पति बेड रूम में कैमरे लगाने की जिद कर रहे थे। उनसे जब इस बात को लेकर कहासुनी हुई तो उन्होंने चरित्र पर उंगली उठाई। बाद में मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला को अपने माता-पिता के पास मंदसौर आना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लसूडिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राखी श्रीवास्तव, निवासी आदर्श नगर कॉलोनी, जावरा-मंदसौर की शिकायत पर पति डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, निवासी डीबी प्राइड तलावली चांदा इंदौर, ससुर राधेश्याम श्रीवास्तव, निवासी विकास नगर मारुति शोरूम के पीछे सिद्वेश्वर माता मंदिर गुना, सास कल्पना और ननद मीनाक्षी पर केस दर्ज कराया है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को यह बताया... राखी ने पुलिस से की शिकायत में बताया, मेरी शादी 7 जुलाई 2014 को हिंदू रिति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद दो बेटे (9) और (3) साल के है। पिता ने शादी में सोने के जेवर, 4 लाख रुपए कैश, एक हुंडई कार दी थी। ससुराल के लोग कुछ दिन अच्छे से रहे। इसके बाद उनके व्यवहार में बदलाव आ गया। वह सामान्य बातचीत में अपशब्दों का उपयोग करने लगे। सास कल्पना ने पूरे परिवार के सामने कई बार बोला कि तुमसे शादी करके नाक कट गई। ऐसा लगता है अब घर छोड़कर जाना पड़ेगा या जहर खाकर मरना पड़ेगा। तुम्हारे पिता ने हमारी उम्मीदों के अनुसार दहेज नहीं दिया। सास-ससुर, पति और ननद कहते कि अगर तुम्हें यहां रहना है तो अपने बच्चों का खर्चा अपने माता-पिता से लाना होगा। ससुराल के लोग किसी चीज के खर्च के लिए रुपए नहीं देते। वह हर बात में माता-पिता से रुपए लाने की बात करते हैं। मानसिक प्रताड़ना के चलते सारी बातें अपने पिता को बताई। इस पर पिता ने रिश्तेदारों के माध्यम से ससुराल के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया।