छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। खोए हुए मोबाइल की खोज और पुनप्र्राप्ति के लिए कार्रवाई के तहत पुलिस ने 105 गुम मोबाइल को ढंूढ निकाला। एसपी यशपाल सिंह ने 6 अगस्त को आवेदकों को चिन्हांकित कर उनका मोबाइल लौटाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन एवं एएसपी पीताम्बर पटेल, एएसपी देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दीवान, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेहा पवार के मार्गदर्शन एवं सायबर टीम व थानों द्वारा खोए हुए मोबाइल की खोज और पुनप्र्राप्ति के लिए कार्रवाई के तहत विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र के ग्रामीण आम जनता द्वारा मोबाइल गुमने की सूचना आवेदन एवं थानों से प्राप्त गुम मोबाइल प्रतिवेदन के आधार पर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला अंतर्गत अंदरूनी गांव, कस्बा, सरहदी जिले व छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से कुल 105 मोबाइल हैंडसेट रिकवर किया गया।
6 अगस्त को उन आवेदक जिन्होंने पूर्व में अपने स्थानीय थाना में मोबाइल गुमने की सूचना आवेदक प्रस्तुत किए थे, उन 105 आवेदकों को चिन्हांकित कर एसपी द्वारा उन्हें उनका गुमा हुआ मोबाइल हैंडसेट वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। खोए हुए मोबाइल की खोज और पुनप्र्राप्ति के लिए कार्रवाई के तहत पुलिस ने 105 गुम मोबाइल को ढंूढ निकाला। एसपी यशपाल सिंह ने 6 अगस्त को आवेदकों को चिन्हांकित कर उनका मोबाइल लौटाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन एवं एएसपी पीताम्बर पटेल, एएसपी देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दीवान, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेहा पवार के मार्गदर्शन एवं सायबर टीम व थानों द्वारा खोए हुए मोबाइल की खोज और पुनप्र्राप्ति के लिए कार्रवाई के तहत विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र के ग्रामीण आम जनता द्वारा मोबाइल गुमने की सूचना आवेदन एवं थानों से प्राप्त गुम मोबाइल प्रतिवेदन के आधार पर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला अंतर्गत अंदरूनी गांव, कस्बा, सरहदी जिले व छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से कुल 105 मोबाइल हैंडसेट रिकवर किया गया।
6 अगस्त को उन आवेदक जिन्होंने पूर्व में अपने स्थानीय थाना में मोबाइल गुमने की सूचना आवेदक प्रस्तुत किए थे, उन 105 आवेदकों को चिन्हांकित कर एसपी द्वारा उन्हें उनका गुमा हुआ मोबाइल हैंडसेट वितरण किया गया।