कर्नल सीके नायुडु ट्रॉफी ग्रुप-डी छठवें मैच में छग 29 रनों से आगे

रायपुर, 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा कर्नल सी के नायुडु ट्रॉफी 2023-24 का आयोजन दिनाकं 07 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ अंडर 23 की टीम का छठवां मैच दिनांक 11-14 फरवरी 2024 को के एल सैनी स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। संघ ने बताया कि राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान अंडर 23 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 127.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 425 रन बनाये हेै। राजस्थान की ओर से जेड ए खान ने 221 रन तथा रोहन ने 82 रनां े का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से सत्यम दुबे ने 4 विकेट, दिपक यादव ने 3 विकेट तथा वरुण सिंह भुई ने 2 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 91.1 ओवरों में 10 विकटे पर 269 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रथम चाजक ने 92 रन तथा आयुश पांडे ने 86 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से हिमांषु नेहरा ने 5 विकेट प्राप्त किये। फॉलोऑन खेलते हुये छत्तीसगढ़ ने अपनी दुसरी पारी में 46 ओवरों में 1 विकेट पर 185 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से आयुश पांडे ने नाबाद 75 रन तथा हर्श साहु ने नाबाद 72 रन बनाये। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 29 रनो से आगे है।

कर्नल सीके नायुडु ट्रॉफी ग्रुप-डी छठवें मैच में छग 29 रनों से आगे
रायपुर, 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा कर्नल सी के नायुडु ट्रॉफी 2023-24 का आयोजन दिनाकं 07 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ अंडर 23 की टीम का छठवां मैच दिनांक 11-14 फरवरी 2024 को के एल सैनी स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। संघ ने बताया कि राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान अंडर 23 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 127.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 425 रन बनाये हेै। राजस्थान की ओर से जेड ए खान ने 221 रन तथा रोहन ने 82 रनां े का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से सत्यम दुबे ने 4 विकेट, दिपक यादव ने 3 विकेट तथा वरुण सिंह भुई ने 2 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 91.1 ओवरों में 10 विकटे पर 269 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रथम चाजक ने 92 रन तथा आयुश पांडे ने 86 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से हिमांषु नेहरा ने 5 विकेट प्राप्त किये। फॉलोऑन खेलते हुये छत्तीसगढ़ ने अपनी दुसरी पारी में 46 ओवरों में 1 विकेट पर 185 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से आयुश पांडे ने नाबाद 75 रन तथा हर्श साहु ने नाबाद 72 रन बनाये। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 29 रनो से आगे है।