कार्मेल कॉन्वेंट रतनपुर की छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन:निशिता पाथरकर KBC में पहुंची हॉट सीट तक

कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, रतनपुर की पूर्व छात्रा निशिता पाथरकर ने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के इंडिया@25 विशेष एपिसोड में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निशिता वर्तमान में भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड में एमबीए कर रही हैं। वह 2021 बैच की छात्रा रही हैं। निशिता ने अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से हॉट सीट तक का सफर तय किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रोज टॉम ने इस उपलब्धि पर निशिता और उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। निशिता की मां नम्रता पाथरकर कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, रतनपुर में शिक्षिका हैं।

कार्मेल कॉन्वेंट रतनपुर की छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन:निशिता पाथरकर KBC में पहुंची हॉट सीट तक
कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, रतनपुर की पूर्व छात्रा निशिता पाथरकर ने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के इंडिया@25 विशेष एपिसोड में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निशिता वर्तमान में भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड में एमबीए कर रही हैं। वह 2021 बैच की छात्रा रही हैं। निशिता ने अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से हॉट सीट तक का सफर तय किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रोज टॉम ने इस उपलब्धि पर निशिता और उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। निशिता की मां नम्रता पाथरकर कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, रतनपुर में शिक्षिका हैं।