खेत से सोलर सबमर्सिबल पंप का स्टार्टर चोरी, दो आरोपी और खरीददार गिरफ्तार
खेत से सोलर सबमर्सिबल पंप का स्टार्टर चोरी, दो आरोपी और खरीददार गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 जनवरी। जशपुर जिले के चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोस्कट से एक किसान के सरसों के खेत से सोलर प्लेट सबमर्सिबल पंप का स्टार्टर को चोरों ने चोरी कर लिया। पुलिस ने दो आरोपी समेत एक खरीददार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 6 जनवरी को प्रार्थी मनोज कुमार यादव ग्राम पोस्कट, चौकी पंडरा पाठ ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 दिसंबर 25 को उसके सरसों के खेत में लगे सोलर प्लेट के सबमर्सिबल पंप के स्टार्टर को, जिसकी कीमत 25000 रु है को, संदेही भूपेन्द्र राम, निवासी उपर सेमरा चौकी पंडरा पाठ व विनोद यादव निवासी हेठ सेमरा के द्वारा चोरी कर किसी को बेच दिया गया है।
रिपोर्ट पर चौकी पंडरा पाठ में आरोपियों के विरुद्ध चोरी के लिए बीएनएस की धारा 303(2) व 317(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर की सूचना पर दोनों संदिग्ध आरोपी क्रमश: भूपेंद्र राम व विनोद यादव को, पंडरा पाठ में ही एक कार में घूमते हुए हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ पर दोनों संदिग्ध आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार्य करते हुए बताया, कि उनके द्वारा चोरी की पंप स्टार्टर को चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ही ग्राम चुंदा पाठ के ही एक व्यक्ति उदय नाथ यादव को 4000रु में बिक्री कर दिया गया है,। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी की पंप स्टार्टर को खरीदने वाले आरोपी उदयनाथ यादव के घर में दबिश दी गई, जहां से पुलिस को चोरी का पंप स्टार्टर मिला।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 जनवरी। जशपुर जिले के चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोस्कट से एक किसान के सरसों के खेत से सोलर प्लेट सबमर्सिबल पंप का स्टार्टर को चोरों ने चोरी कर लिया। पुलिस ने दो आरोपी समेत एक खरीददार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 6 जनवरी को प्रार्थी मनोज कुमार यादव ग्राम पोस्कट, चौकी पंडरा पाठ ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 दिसंबर 25 को उसके सरसों के खेत में लगे सोलर प्लेट के सबमर्सिबल पंप के स्टार्टर को, जिसकी कीमत 25000 रु है को, संदेही भूपेन्द्र राम, निवासी उपर सेमरा चौकी पंडरा पाठ व विनोद यादव निवासी हेठ सेमरा के द्वारा चोरी कर किसी को बेच दिया गया है।
रिपोर्ट पर चौकी पंडरा पाठ में आरोपियों के विरुद्ध चोरी के लिए बीएनएस की धारा 303(2) व 317(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर की सूचना पर दोनों संदिग्ध आरोपी क्रमश: भूपेंद्र राम व विनोद यादव को, पंडरा पाठ में ही एक कार में घूमते हुए हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ पर दोनों संदिग्ध आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार्य करते हुए बताया, कि उनके द्वारा चोरी की पंप स्टार्टर को चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ही ग्राम चुंदा पाठ के ही एक व्यक्ति उदय नाथ यादव को 4000रु में बिक्री कर दिया गया है,। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी की पंप स्टार्टर को खरीदने वाले आरोपी उदयनाथ यादव के घर में दबिश दी गई, जहां से पुलिस को चोरी का पंप स्टार्टर मिला।