गुणवत्ता, शुद्धता, उचित भाव और कारोबार में पारदर्शिता से धनश्री ज्वेलर्स की साख मजबूत

रायपुर, 29 अक्टूबर। धनश्री ज्वेलर्स के संचालक ओमप्रकाश सोनी और योगेश सोनी ने बताया कि ज्वैलरी व्यापार में धनश्री ज्वेलर्स राजधानी रायपुर शहर का 34 वर्ष पुराना जाना-माना स्थापित नाम है। आभुषणों में गुणवत्ता, शुद्धता, उचित भाव और कारोबार में पारदर्शिता की वजह से इस ज्वेलर्स की आभूषण खरीददारों के बीच में एक मजबूत साख है। संचालक द्वय ने बताया कि डायमंड हो गोल्ड हो या सिल्वर सभी तरह की ज्वैलरी की अनुपम श्रृंखला इस प्रतिष्ठान ने इस दीपावली त्यौहार के लिए उपलब्ध करवाई है। अपनी मनपसंद ज्वैलरी खरीदी करने न केवल रायपुर बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा उड़ीसा और विदर्भ से भी खरीददार यहां आते है. हर अवसर के लिए हर तरह की खुबसूरत ज्वैलरी और वो भी मनभावन पैटर्न में यहां एक ही छत के नीचे मिलने से ग्राहकों को खरीदी करना बेहद भाता है। संचालक द्वय ने बताया कि यही वजह है कि घर में शादी हो या त्यौहारों की खुशियां धनश्री ज्वेलर्स के गहनों की चमक आभूषण खरीददारोंको अपनी ओर खींच ले आती है। यहां ग्राहकों की पसंद का विशेष ख्याल रखते हुए आभूषणों की विशाल श्रृंगाल उपलब्ध करवाई जाती है। पारंपरिक गहने हो या आधुनिक जमाने गहने समस्त तरह के गहने आपको एक ही जगह मिल जायेगे संचालक द्वय ने बताया कि गहने ही नहीं ग्राहकों को यहाँ का परिवारिक माहौल भी बहुत रिझाता है। भरोसे के साथ- साथ यह भी एक बड़ा कारण है यहां का खुशनुमा वातावरण और उत्कृष्ट आभूषणों की खरीदी लोगों की खुशियों को दुगुना कर देती है। 1991 से 2024 तक के 34 वर्षों से अनवरत मिल रहे आपके सहयोग के लिए समस्त ग्राहकों का हृदय पूरक आभार करते हुए श्री सोनी जी ने बताया कि वो भविष्य में भी आप सभी सम्मानीय ग्राहकों से सहयोग के आकांक्षी है।

गुणवत्ता, शुद्धता, उचित भाव और कारोबार में पारदर्शिता से धनश्री ज्वेलर्स की साख मजबूत
रायपुर, 29 अक्टूबर। धनश्री ज्वेलर्स के संचालक ओमप्रकाश सोनी और योगेश सोनी ने बताया कि ज्वैलरी व्यापार में धनश्री ज्वेलर्स राजधानी रायपुर शहर का 34 वर्ष पुराना जाना-माना स्थापित नाम है। आभुषणों में गुणवत्ता, शुद्धता, उचित भाव और कारोबार में पारदर्शिता की वजह से इस ज्वेलर्स की आभूषण खरीददारों के बीच में एक मजबूत साख है। संचालक द्वय ने बताया कि डायमंड हो गोल्ड हो या सिल्वर सभी तरह की ज्वैलरी की अनुपम श्रृंखला इस प्रतिष्ठान ने इस दीपावली त्यौहार के लिए उपलब्ध करवाई है। अपनी मनपसंद ज्वैलरी खरीदी करने न केवल रायपुर बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा उड़ीसा और विदर्भ से भी खरीददार यहां आते है. हर अवसर के लिए हर तरह की खुबसूरत ज्वैलरी और वो भी मनभावन पैटर्न में यहां एक ही छत के नीचे मिलने से ग्राहकों को खरीदी करना बेहद भाता है। संचालक द्वय ने बताया कि यही वजह है कि घर में शादी हो या त्यौहारों की खुशियां धनश्री ज्वेलर्स के गहनों की चमक आभूषण खरीददारोंको अपनी ओर खींच ले आती है। यहां ग्राहकों की पसंद का विशेष ख्याल रखते हुए आभूषणों की विशाल श्रृंगाल उपलब्ध करवाई जाती है। पारंपरिक गहने हो या आधुनिक जमाने गहने समस्त तरह के गहने आपको एक ही जगह मिल जायेगे संचालक द्वय ने बताया कि गहने ही नहीं ग्राहकों को यहाँ का परिवारिक माहौल भी बहुत रिझाता है। भरोसे के साथ- साथ यह भी एक बड़ा कारण है यहां का खुशनुमा वातावरण और उत्कृष्ट आभूषणों की खरीदी लोगों की खुशियों को दुगुना कर देती है। 1991 से 2024 तक के 34 वर्षों से अनवरत मिल रहे आपके सहयोग के लिए समस्त ग्राहकों का हृदय पूरक आभार करते हुए श्री सोनी जी ने बताया कि वो भविष्य में भी आप सभी सम्मानीय ग्राहकों से सहयोग के आकांक्षी है।