ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को समर्पित पराक्रम दिवस

सेना को छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की सलामी-कैट रायपुर, 11 मई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चैप्टर ने बताया कि राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में पराक्रम दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों पर की गई निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित था। सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर सेना के शौर्य, पराक्रम व राष्ट्रभक्ति को सलाम किया। पूरे माहौल में भारतीय सेना जिंदाबाद और भारत सरकार जिंदाबाद जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों की गूंज रही। श्री पारवानी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से 12 लाख व्यापारियों की ओर से यह संदेश दिया गया कि छत्तीसगढ़ का व्यापारी समाज आतंक के विरुद्ध देश की सरकार और सेना के हर कदम में साथ खड़ा है और रहेगा। इस अवसर पर जश्न स्वरूप 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया, जिसे जनसमूह ने बड़े उत्साह के साथ ग्रहण किया। इस आयोजन में कई व्यापारी संगठनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और एक स्वर में भारतीय सेना के साहस की प्रशंसा की। श्री पारवानी ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पीओके के कब्जे वाले में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिसमें बडी़ संख्या में आंतकवादियों को मार गिराया गया। भारत सरकार ने आंतकवाद को स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत की सरजमीं पर आंतकवाद कतई बर्दाशत नहीं किया जायेगा। इस तरह के नापाक कायराना हरकतो का जवाब पाकिस्तान में घुसकर आंतकवादियों के खात्में के लिए भारतीय सेना तत्पर है।

ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को समर्पित पराक्रम दिवस
सेना को छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की सलामी-कैट रायपुर, 11 मई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चैप्टर ने बताया कि राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में पराक्रम दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों पर की गई निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित था। सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर सेना के शौर्य, पराक्रम व राष्ट्रभक्ति को सलाम किया। पूरे माहौल में भारतीय सेना जिंदाबाद और भारत सरकार जिंदाबाद जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों की गूंज रही। श्री पारवानी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से 12 लाख व्यापारियों की ओर से यह संदेश दिया गया कि छत्तीसगढ़ का व्यापारी समाज आतंक के विरुद्ध देश की सरकार और सेना के हर कदम में साथ खड़ा है और रहेगा। इस अवसर पर जश्न स्वरूप 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया, जिसे जनसमूह ने बड़े उत्साह के साथ ग्रहण किया। इस आयोजन में कई व्यापारी संगठनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और एक स्वर में भारतीय सेना के साहस की प्रशंसा की। श्री पारवानी ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पीओके के कब्जे वाले में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिसमें बडी़ संख्या में आंतकवादियों को मार गिराया गया। भारत सरकार ने आंतकवाद को स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत की सरजमीं पर आंतकवाद कतई बर्दाशत नहीं किया जायेगा। इस तरह के नापाक कायराना हरकतो का जवाब पाकिस्तान में घुसकर आंतकवादियों के खात्में के लिए भारतीय सेना तत्पर है।