दमोह में रिलायंस का जिओ मार्ट सील:राजस्व की बकाया राशि जमा नहीं करने पर तहसीलदार ने की कार्रवाई

दमोह में तीन गुल्ली चौराहे पर संचालित रिलायंस पॉइंट जिओमार्ट को बुधवार सुबह तहसीलदार ने सील कर दिया। जिस भवन में यह मॉल संचालित है, उसके मकान मालिक ने बकाया भू-भाटक जमा नहीं किया गया था। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि रेखा पति अमर लाल के इस भवन को सील किया गया है, जिसमें रिलायंस पॉइंट संचालित है। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को मकान मालिक को भू भाटक की राशि 56 हजार 543 जमा करने के लिए नोटिस दिया गया था। इसके बाद 9 दिसंबर को अंतिम नोटिस देकर चेतावनी दी गई थी कि यदि राशि जमा नहीं करते, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बावजूद मकान मालिक द्वारा राशि जमा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे जो भी डायवर्सन और नजूल भू भाटक की राशि बकाया वाले भवन है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। उनके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

दमोह में रिलायंस का जिओ मार्ट सील:राजस्व की बकाया राशि जमा नहीं करने पर तहसीलदार ने की कार्रवाई
दमोह में तीन गुल्ली चौराहे पर संचालित रिलायंस पॉइंट जिओमार्ट को बुधवार सुबह तहसीलदार ने सील कर दिया। जिस भवन में यह मॉल संचालित है, उसके मकान मालिक ने बकाया भू-भाटक जमा नहीं किया गया था। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि रेखा पति अमर लाल के इस भवन को सील किया गया है, जिसमें रिलायंस पॉइंट संचालित है। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को मकान मालिक को भू भाटक की राशि 56 हजार 543 जमा करने के लिए नोटिस दिया गया था। इसके बाद 9 दिसंबर को अंतिम नोटिस देकर चेतावनी दी गई थी कि यदि राशि जमा नहीं करते, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बावजूद मकान मालिक द्वारा राशि जमा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे जो भी डायवर्सन और नजूल भू भाटक की राशि बकाया वाले भवन है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। उनके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।