दुर्ग के ग्राहकों को इंडियन बैंक ने कराई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

रायपुर, 20 अक्टूबर। इंडियन बैंक ने बताया कि कसारीडीह स्थित इंडियन बैंक की शाखा में समस्त ग्राहकों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान डॉक्टर के. के. जैन, एम डी मेडिसन, डॉक्टर बी. आर. कोसरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पी. बालकिशोर, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर भूपेन्द्र, हड्डी रोग, डॉक्टर नमन चावडा ने ग्राहकों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया एवं उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्रदान की तथा उत्तम स्वास्थ्य हेतु ध्यान में रखी जाने वाली यथावश्यक सावधानियों से भी परिचित कराया। इंडियन बैंक ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के साथ ही दुर्ग व भिलाई स्थित इंडियन बैंक की कसारीडीह सहित दुर्ग मुख्य शाखा, गंजपारा शाखा, सुपेला, भिलाई व स्केटर 6, भिलाई शाखा के ऋण लाभार्थी ग्राहकों को इंडियन बैंक रायपुर अंचल के अंचल प्रबंधक राजेश शरण ने आवास ऋण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग हेतु ऋण सहित वाहन ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए प्रदान किए । इस दौरान कसारीडीह शाखा के शाखा प्रबंधक लालजी राम ठाकुर व उक्त अन्य शाखाओं के शाखा प्रबंधक शिवाशीष मिश्रा, रश्मि हेंब्रम, नीकू कुमार व मनोहर लाल साहू मौजूद रहे।

दुर्ग के ग्राहकों को इंडियन बैंक ने कराई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
रायपुर, 20 अक्टूबर। इंडियन बैंक ने बताया कि कसारीडीह स्थित इंडियन बैंक की शाखा में समस्त ग्राहकों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान डॉक्टर के. के. जैन, एम डी मेडिसन, डॉक्टर बी. आर. कोसरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पी. बालकिशोर, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर भूपेन्द्र, हड्डी रोग, डॉक्टर नमन चावडा ने ग्राहकों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया एवं उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्रदान की तथा उत्तम स्वास्थ्य हेतु ध्यान में रखी जाने वाली यथावश्यक सावधानियों से भी परिचित कराया। इंडियन बैंक ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के साथ ही दुर्ग व भिलाई स्थित इंडियन बैंक की कसारीडीह सहित दुर्ग मुख्य शाखा, गंजपारा शाखा, सुपेला, भिलाई व स्केटर 6, भिलाई शाखा के ऋण लाभार्थी ग्राहकों को इंडियन बैंक रायपुर अंचल के अंचल प्रबंधक राजेश शरण ने आवास ऋण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग हेतु ऋण सहित वाहन ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए प्रदान किए । इस दौरान कसारीडीह शाखा के शाखा प्रबंधक लालजी राम ठाकुर व उक्त अन्य शाखाओं के शाखा प्रबंधक शिवाशीष मिश्रा, रश्मि हेंब्रम, नीकू कुमार व मनोहर लाल साहू मौजूद रहे।