नियुक्ति आदेश के बदले 40 हजार की रिश्वत लेते सहकारी निरीक्षक गिरफ्तार
नियुक्ति आदेश के बदले 40 हजार की रिश्वत लेते सहकारी निरीक्षक गिरफ्तार
एसीबी की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सूरजपुर, 18 दिसंबर। जिले में सहकारी समिति में नियुक्ति के नाम पर रिश्वत लेने मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अम्बिकापुर की टीम ने सहकारी निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर लेखापाल पद पर नियुक्ति आदेश जारी करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।
मामले की शिकायत शुभम जायसवाल (25 वर्ष), निवासी ग्राम करसी, तहसील व थाना प्रतापपुर ने 17 दिसंबर को एसीबी में की थी। शिकायत के अनुसार भारत सरकार के राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की योजना के तहत सूरजपुर जिले में गठित बहुउद्देशीय किसान उत्पादक सहकारी समितियों में संविदा नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी। शुभम जायसवाल का नाम मां समलेश्वरी बहुउद्देशीय कृषक उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित टुकुडांड में लेखापाल पद के लिए पात्र सूची में आया था। उन्होंने दस्तावेज सत्यापन, टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार में भाग लिया था।
1.50 लाख की मांग, 80 हजार में सौदा
आरोप है कि नियुक्ति आदेश जारी करने के बदले सहकारी निरीक्षक ने पहले 1.50 लाख रुपये की मांग की, जिसे बाद में 80 हजार में सेटल किया, और फिर पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन के बाद 17 दिसंबर की रात कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, सूरजपुर में आरोपी को रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
एसीबी की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सूरजपुर, 18 दिसंबर। जिले में सहकारी समिति में नियुक्ति के नाम पर रिश्वत लेने मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अम्बिकापुर की टीम ने सहकारी निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर लेखापाल पद पर नियुक्ति आदेश जारी करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।
मामले की शिकायत शुभम जायसवाल (25 वर्ष), निवासी ग्राम करसी, तहसील व थाना प्रतापपुर ने 17 दिसंबर को एसीबी में की थी। शिकायत के अनुसार भारत सरकार के राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की योजना के तहत सूरजपुर जिले में गठित बहुउद्देशीय किसान उत्पादक सहकारी समितियों में संविदा नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी। शुभम जायसवाल का नाम मां समलेश्वरी बहुउद्देशीय कृषक उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित टुकुडांड में लेखापाल पद के लिए पात्र सूची में आया था। उन्होंने दस्तावेज सत्यापन, टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार में भाग लिया था।
1.50 लाख की मांग, 80 हजार में सौदा
आरोप है कि नियुक्ति आदेश जारी करने के बदले सहकारी निरीक्षक ने पहले 1.50 लाख रुपये की मांग की, जिसे बाद में 80 हजार में सेटल किया, और फिर पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन के बाद 17 दिसंबर की रात कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, सूरजपुर में आरोपी को रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।