नर्मदापुरम-इटारसी में 4 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात:खर्रा नदी उफान पर, जामनी गांव बना टापू; सब स्टेशन में घुसा 4 फीट पानी

नर्मदापुरम जिले में छह दिन की राहत के बाद बुधवार सुबह से फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ। इटारसी के जमानी क्षेत्र में सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक 4 घंटे की भारी बारिश हुई। खर्रा नदी उफान पर आ गई, जिससे जमानी गांव टापू में तब्दील हो गया। नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे इटारसी-सिवनी मालवा मार्ग कुछ घंटों तक बंद रहा। जमानी सब स्टेशन परिसर में करीब 4 फीट और पैनल कक्ष में 2 फीट तक पानी भर गया। स्थिति बिगड़ती देख वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पानी के बीच से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। रेस्ट हाउस परिसर में आधा फीट तक पानी भरा गांव के हेमंत दुबे के अनुसार सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक भारी बारिश हुई। तेज बारिश से खेत लबालब हो गए और घरों-सड़कों पर भी पानी भर गया। इटारसी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में आधा फीट तक पानी भरा। मालगोदाम के पास सड़क और बाजार क्षेत्र में भी 1-2 फीट तक पानी जमा हो गया। तीन पुलियों पर भी आधा पानी भर गया। अगले 4 दिन बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने 22 से 27 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके रैकवार के मुताबिक, 23 और 26 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से बने कम दबाव और ट्रफ लाइन के प्रभाव के साथ छत्तीसगढ़ की ओर से ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय हो रहा है, जिससे अगले पांच दिन तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी। तवा डैम के गेट खुलने की संभावना बुधवार सुबह 8 बजे तवा डैम का जलस्तर 1157.50 फीट पहुंच गया, जो गवर्निंग लेवल से सिर्फ आधा फीट कम है। पचमढ़ी और बैतूल में भी बारिश जारी है, जिससे बुधवार रात या गुरुवार को डैम के गेट खोले जा सकते हैं। बीते छह दिन बारिश बंद रहने से दिन में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया था और लोग उमस से परेशान थे। मंगलवार को हल्की बारिश हुई थी, जबकि बुधवार को सुबह से लगातार रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।​​​​

नर्मदापुरम-इटारसी में 4 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात:खर्रा नदी उफान पर, जामनी गांव बना टापू; सब स्टेशन में घुसा 4 फीट पानी
नर्मदापुरम जिले में छह दिन की राहत के बाद बुधवार सुबह से फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ। इटारसी के जमानी क्षेत्र में सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक 4 घंटे की भारी बारिश हुई। खर्रा नदी उफान पर आ गई, जिससे जमानी गांव टापू में तब्दील हो गया। नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे इटारसी-सिवनी मालवा मार्ग कुछ घंटों तक बंद रहा। जमानी सब स्टेशन परिसर में करीब 4 फीट और पैनल कक्ष में 2 फीट तक पानी भर गया। स्थिति बिगड़ती देख वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पानी के बीच से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। रेस्ट हाउस परिसर में आधा फीट तक पानी भरा गांव के हेमंत दुबे के अनुसार सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक भारी बारिश हुई। तेज बारिश से खेत लबालब हो गए और घरों-सड़कों पर भी पानी भर गया। इटारसी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में आधा फीट तक पानी भरा। मालगोदाम के पास सड़क और बाजार क्षेत्र में भी 1-2 फीट तक पानी जमा हो गया। तीन पुलियों पर भी आधा पानी भर गया। अगले 4 दिन बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने 22 से 27 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके रैकवार के मुताबिक, 23 और 26 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से बने कम दबाव और ट्रफ लाइन के प्रभाव के साथ छत्तीसगढ़ की ओर से ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय हो रहा है, जिससे अगले पांच दिन तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी। तवा डैम के गेट खुलने की संभावना बुधवार सुबह 8 बजे तवा डैम का जलस्तर 1157.50 फीट पहुंच गया, जो गवर्निंग लेवल से सिर्फ आधा फीट कम है। पचमढ़ी और बैतूल में भी बारिश जारी है, जिससे बुधवार रात या गुरुवार को डैम के गेट खोले जा सकते हैं। बीते छह दिन बारिश बंद रहने से दिन में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया था और लोग उमस से परेशान थे। मंगलवार को हल्की बारिश हुई थी, जबकि बुधवार को सुबह से लगातार रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है।​​​​