निवाड़ी में गोदाम के बाहर चिपकाई खाद स्टाॅक की लिस्ट:किसानों के लिए होगा वितरण, 8.315 मीट्रिक टन डीएपी शेष

निवाड़ी में डीएपी खाद की कमी से किसानों को परेशानी हो रही है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी अनुराग निगवाल ने क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए जाने की पूरी व्यवस्थाएं की हैं। इसके तहत अनुविभागीय अधिकारी ने निवाड़ी स्टेशन मार्ग पर बने खाद्य गोदाम का भी निरीक्षण किया और किसानों को गोदाम में उपलब्ध खाद पर्याप्त मात्रा में दिए जाने के लिए निर्देशित किया। उपलब्ध खाद की सूची गोदाम के बाहर चिपकाई निवाड़ी जिले के किसानों को गोदाम में उपलब्ध खाद का बंटवारा पूरी पारदर्शिता के साथ हो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी अनुराग निगवाल ने खाद की उपलब्ध मात्रा की सूची गोदाम के बाहर चिपका दी है। खाद्य गोदाम पर काम करने वोले कर्मचारियों ने बताया कि हर दिन सुबह 10 बजे से खाद की उपलब्ध मात्रा की सूची चिपका कर खाद की बिक्री की जाती है और उपलब्ध खाद का वितरण किसानों को किया जाता है। खाद्य गोदाम पर खाद लेने के लिए खड़े किसानों ने बताया कि फसल की बुवाई के लिए डीएपी खाद की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहती है लेकिन खाद गोदाम में डीएपी खाद की उपलब्धता कम होने से हम किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि खाद गोदाम पर 254.315 मीट्रिक टन डीएपी का स्टॉक था, जबकि 1 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 246 मीट्रिक टन डीएपी खाद की बिक्री की गई। कई मीट्रिक टन डीएपी बिक्री के लायक नहीं अब स्टॉक में मात्र 8.315 मीट्रिक टन डीएपी बचा है, जिसमें 1.300 मीट्रिक टन आईपीएल डीएपी, 6.500 मीट्रिक टन हिंडालको डीएपी और 0.415 मीट्रिक टन जुआरी डीएपी खाद्य बिक्री के लायक नहीं है। खाद्य बेच रहे कर्मचारियों ने बताया कि डीएपी की एक रैक अगले दो-तीन दिनों में आने की संभावना है। लगभग 18 हजार बोरियों की रैक पहले टीकमगढ़ पहुंची है, जहां लगभग 9 हजार डीएपी की बोरियां उतारी जाएगी और उसके बाद यह 9 हजार बोरियों की रैक निवाड़ी स्टेशन पर लाई जाएगी। अन्य खाद का है पर्याप्त मात्रा में भंडारकिसानों ने बताया कि फसल की बुवाई में डीएपी, यूरिया, एनपीके और सुपर खाद का उपयोग किया जाता है जिसमें डीएपी की उपलब्धता कम होने से परेशानी हो रही है जबकि अन्य खाद पर्याप्त मात्रा में मिल रही है।

निवाड़ी में गोदाम के बाहर चिपकाई खाद स्टाॅक की लिस्ट:किसानों के लिए होगा वितरण, 8.315 मीट्रिक टन डीएपी शेष
निवाड़ी में डीएपी खाद की कमी से किसानों को परेशानी हो रही है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी अनुराग निगवाल ने क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए जाने की पूरी व्यवस्थाएं की हैं। इसके तहत अनुविभागीय अधिकारी ने निवाड़ी स्टेशन मार्ग पर बने खाद्य गोदाम का भी निरीक्षण किया और किसानों को गोदाम में उपलब्ध खाद पर्याप्त मात्रा में दिए जाने के लिए निर्देशित किया। उपलब्ध खाद की सूची गोदाम के बाहर चिपकाई निवाड़ी जिले के किसानों को गोदाम में उपलब्ध खाद का बंटवारा पूरी पारदर्शिता के साथ हो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी अनुराग निगवाल ने खाद की उपलब्ध मात्रा की सूची गोदाम के बाहर चिपका दी है। खाद्य गोदाम पर काम करने वोले कर्मचारियों ने बताया कि हर दिन सुबह 10 बजे से खाद की उपलब्ध मात्रा की सूची चिपका कर खाद की बिक्री की जाती है और उपलब्ध खाद का वितरण किसानों को किया जाता है। खाद्य गोदाम पर खाद लेने के लिए खड़े किसानों ने बताया कि फसल की बुवाई के लिए डीएपी खाद की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहती है लेकिन खाद गोदाम में डीएपी खाद की उपलब्धता कम होने से हम किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि खाद गोदाम पर 254.315 मीट्रिक टन डीएपी का स्टॉक था, जबकि 1 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 246 मीट्रिक टन डीएपी खाद की बिक्री की गई। कई मीट्रिक टन डीएपी बिक्री के लायक नहीं अब स्टॉक में मात्र 8.315 मीट्रिक टन डीएपी बचा है, जिसमें 1.300 मीट्रिक टन आईपीएल डीएपी, 6.500 मीट्रिक टन हिंडालको डीएपी और 0.415 मीट्रिक टन जुआरी डीएपी खाद्य बिक्री के लायक नहीं है। खाद्य बेच रहे कर्मचारियों ने बताया कि डीएपी की एक रैक अगले दो-तीन दिनों में आने की संभावना है। लगभग 18 हजार बोरियों की रैक पहले टीकमगढ़ पहुंची है, जहां लगभग 9 हजार डीएपी की बोरियां उतारी जाएगी और उसके बाद यह 9 हजार बोरियों की रैक निवाड़ी स्टेशन पर लाई जाएगी। अन्य खाद का है पर्याप्त मात्रा में भंडारकिसानों ने बताया कि फसल की बुवाई में डीएपी, यूरिया, एनपीके और सुपर खाद का उपयोग किया जाता है जिसमें डीएपी की उपलब्धता कम होने से परेशानी हो रही है जबकि अन्य खाद पर्याप्त मात्रा में मिल रही है।