नशे में बेतवा नदी में कूदा युवक:ओरछा के कंचना घाट पर हुई घटना; बोट क्लब के लोगों ने बचाया

निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा के कंचना घाट पर बुधवार देर रात नशे में धुत एक युवक बेतवा नदी में कूद गया। युवक ने पहले अपने कुत्ते को पानी में फेंका और फिर खुद कूद गया। इसके बाद बचाने की गुहार लगाने लगा। जिसे सुनकर पर्यटन पुलिस और बोट क्लब के लोग मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार ओरछा तहसील के कंचना घाट पर रात करीब ढाई बजे कुलदीप पाण्डेय नामक युवक नशे की हालत में गहरे पानी में कूद गया। उसने सबसे पहले एक श्वान को उठाकर पानी में फेंका और फिर खुद कूद गया। इसके बाद वह पानी में डूबने लगा तो बचाने की गुहार लगाने लगा। उसकी आवाज सुनकर बोट क्लब के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आती उससे पहले ही बोट क्लब के प्रद्युम्न यादव, विशाल और रामू ने उसे सकुशल रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर पर्यटक चौकी प्रभारी, उमेश जोशी और अरुण कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे।

नशे में बेतवा नदी में कूदा युवक:ओरछा के कंचना घाट पर हुई घटना; बोट क्लब के लोगों ने बचाया
निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा के कंचना घाट पर बुधवार देर रात नशे में धुत एक युवक बेतवा नदी में कूद गया। युवक ने पहले अपने कुत्ते को पानी में फेंका और फिर खुद कूद गया। इसके बाद बचाने की गुहार लगाने लगा। जिसे सुनकर पर्यटन पुलिस और बोट क्लब के लोग मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार ओरछा तहसील के कंचना घाट पर रात करीब ढाई बजे कुलदीप पाण्डेय नामक युवक नशे की हालत में गहरे पानी में कूद गया। उसने सबसे पहले एक श्वान को उठाकर पानी में फेंका और फिर खुद कूद गया। इसके बाद वह पानी में डूबने लगा तो बचाने की गुहार लगाने लगा। उसकी आवाज सुनकर बोट क्लब के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आती उससे पहले ही बोट क्लब के प्रद्युम्न यादव, विशाल और रामू ने उसे सकुशल रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर पर्यटक चौकी प्रभारी, उमेश जोशी और अरुण कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे।