बैतूल में अधिकारियों-सफाई कर्मियों ने किया रक्तदान:जिला अस्पताल के मरीजों के लिए लगा शिविर; दोपहर तक 100 यूनिट ब्लड जमा हुआ

बैतूल नगर पालिका परिषद ने जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों के लिए सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देर शाम तक 150 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया। नगर पालिका परिषद परिसर में आयोजित इस शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया, नप उपाध्यक्ष महेश राठौर और वरिष्ठ पार्षद कैलाश धोटे भी शामिल हुए। नपा के अलग-अलग विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। 'दोपहर तक 100 यूनिट से ज्यादा रक्त जमा हो चुका था' शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा जिला रक्तकोष विभाग के सहयोग से किया गया। जिला रक्तकोष अधिकारी डॉ. अंकिता सीते ने बताया कि शिविर की शुरुआत सुबह से हुई। दोपहर तक 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र हो चुका था। इसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहा। उन्होंने कहा कि सीएमओ द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर शाम 5 बजे तक जारी रहा। लाउडस्पीकरों-बैनरों के माध्यम से जनता तक पहुंचाई सूचना रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा पिछले तीन दिनों से प्रचार किया गया था। नगर के कचरा वाहनों पर लगे लाउडस्पीकरों और बैनरों के माध्यम से आम जनता को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। इसका सकारात्मक परिणाम यह रहा कि बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से रक्तदान के लिए पहुंचे। नपा ने डोनर्स को दिए प्रमाण पत्र और फलदार पौधे रक्तदाताओं को नगर पालिका परिषद की ओर से एक प्रमाण पत्र और फलदार पौधे भेंट किए गए। इससे लोगों में पर्यावरण और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। शिविर के दौरान उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। लोगों ने रक्तदान को "महादान" मानते हुए इसमें भाग लिया।

बैतूल में अधिकारियों-सफाई कर्मियों ने किया रक्तदान:जिला अस्पताल के मरीजों के लिए लगा शिविर; दोपहर तक 100 यूनिट ब्लड जमा हुआ
बैतूल नगर पालिका परिषद ने जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों के लिए सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देर शाम तक 150 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया। नगर पालिका परिषद परिसर में आयोजित इस शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया, नप उपाध्यक्ष महेश राठौर और वरिष्ठ पार्षद कैलाश धोटे भी शामिल हुए। नपा के अलग-अलग विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। 'दोपहर तक 100 यूनिट से ज्यादा रक्त जमा हो चुका था' शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा जिला रक्तकोष विभाग के सहयोग से किया गया। जिला रक्तकोष अधिकारी डॉ. अंकिता सीते ने बताया कि शिविर की शुरुआत सुबह से हुई। दोपहर तक 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र हो चुका था। इसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहा। उन्होंने कहा कि सीएमओ द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर शाम 5 बजे तक जारी रहा। लाउडस्पीकरों-बैनरों के माध्यम से जनता तक पहुंचाई सूचना रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा पिछले तीन दिनों से प्रचार किया गया था। नगर के कचरा वाहनों पर लगे लाउडस्पीकरों और बैनरों के माध्यम से आम जनता को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। इसका सकारात्मक परिणाम यह रहा कि बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से रक्तदान के लिए पहुंचे। नपा ने डोनर्स को दिए प्रमाण पत्र और फलदार पौधे रक्तदाताओं को नगर पालिका परिषद की ओर से एक प्रमाण पत्र और फलदार पौधे भेंट किए गए। इससे लोगों में पर्यावरण और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। शिविर के दौरान उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। लोगों ने रक्तदान को "महादान" मानते हुए इसमें भाग लिया।