नदी में कूदते बोला- सरपंच को कहना बाइक ले जाएं:भिंड में उफनती क्वारी में कूदा; SDRF टीम कर रही तलाश

भिंड जिले के डिडी गांव के पास क्वारी नदी पुल पर शुक्रवार शाम एक युवक ने बाइक खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। युवक ने नदी में कूदने से पहले फोन पर बात करते हुए कहा, सरपंच से कह देना, बाइक ले जाए इसके बाद वह बाढ़ से उफनती नदी में कूद गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव के चलते युवक का सुराग नहीं लग सका। युवक की पहचान दीनपुरा गांव निवासी विपिन यादव पुत्र जसवीर यादव उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। वह किसी काम से डिडी गांव आया था। पुल पर खड़े होकर फोन पर बात करने लगा। कुछ ही देर में वह चिल्लाते हुए सरपंच को संदेश देकर नदी में कूद गया। पुल पर भुट्टे खा रहे राहगीरों ने यह नजारा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फूप पुलिस पहले पहुंची, देहात पुलिस मौके परघटना की सूचना पर सबसे पहले फूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर खड़ी बाइक और नदी की ओर देख रहे लोगों से पूछताछ की गई। फूप निवासी अनुज दीक्षित ने बताया कि युवक ने पुल के एक छोर से नदी में छलांग लगाई। जांच में सामने आया कि जिस स्थान से युवक ने छलांग लगाई वह क्षेत्र देहात थाना अंतर्गत आता है। इस पर देहात थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके साथ ही SDRF टीम को भी मौके पर बुलाया गया। तेज बहाव बना रेस्क्यू में बाधा युवक को ढूंढने के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी, लेकिन नदी में पानी का स्तर काफी अधिक और बहाव तेज होने के कारण युवक की तलाश में सफलता नहीं मिल सकी थी। रेस्क्यू अभियान देर रात तक जारी रहने की संभावना है।

नदी में कूदते बोला- सरपंच को कहना बाइक ले जाएं:भिंड में उफनती क्वारी में कूदा; SDRF टीम कर रही तलाश
भिंड जिले के डिडी गांव के पास क्वारी नदी पुल पर शुक्रवार शाम एक युवक ने बाइक खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। युवक ने नदी में कूदने से पहले फोन पर बात करते हुए कहा, सरपंच से कह देना, बाइक ले जाए इसके बाद वह बाढ़ से उफनती नदी में कूद गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव के चलते युवक का सुराग नहीं लग सका। युवक की पहचान दीनपुरा गांव निवासी विपिन यादव पुत्र जसवीर यादव उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। वह किसी काम से डिडी गांव आया था। पुल पर खड़े होकर फोन पर बात करने लगा। कुछ ही देर में वह चिल्लाते हुए सरपंच को संदेश देकर नदी में कूद गया। पुल पर भुट्टे खा रहे राहगीरों ने यह नजारा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फूप पुलिस पहले पहुंची, देहात पुलिस मौके परघटना की सूचना पर सबसे पहले फूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर खड़ी बाइक और नदी की ओर देख रहे लोगों से पूछताछ की गई। फूप निवासी अनुज दीक्षित ने बताया कि युवक ने पुल के एक छोर से नदी में छलांग लगाई। जांच में सामने आया कि जिस स्थान से युवक ने छलांग लगाई वह क्षेत्र देहात थाना अंतर्गत आता है। इस पर देहात थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके साथ ही SDRF टीम को भी मौके पर बुलाया गया। तेज बहाव बना रेस्क्यू में बाधा युवक को ढूंढने के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी, लेकिन नदी में पानी का स्तर काफी अधिक और बहाव तेज होने के कारण युवक की तलाश में सफलता नहीं मिल सकी थी। रेस्क्यू अभियान देर रात तक जारी रहने की संभावना है।