बस्तर को 159 रनों की बढ़त, राजनांदगांव ने बनाए 374 रन, कोरबा 283 रनों से पीछे
बस्तर को 159 रनों की बढ़त, राजनांदगांव ने बनाए 374 रन, कोरबा 283 रनों से पीछे
रायपुर, 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 21-23 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि गु्रप बी का तीसरा तीन दिवसीय मैच बस्तर एवं दंतेवाडा के मध्य धमतरी में खेला गया। बस्तर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। दंतेवाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 37 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 84 रन बनाये। दंतेवाडा की ओर से सक्षम षर्मा ने सर्वाधिक 21 रन नाबाद बनाये। वहीं बस्तर की ओर से सौरभ मजूमदार ने 5 विकेट, उत्कर्श ठाकुर तथा पलाष मंडल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक बस्तर ने अपनी पहली पारी में 51 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिये हेै। बस्तर की ओर से अनस खान ने 57 रन तथा आदित्य गुहा ने 44 रनों का योगदान दिया। दंतेवाडा की ओर से विजय कुमार ने 4 विकेट तथा अनूप सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक बस्तर ने 159 रनों की बढत बना ली है।
संघ ने बताया कि गु्रप बी का चौथा तीन दिवसीय मैच राजनांदगांव एवं कांकेर के मध्य कांकेर में खेला गया। कांकेर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 87.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना लिये हेै। राजनांदगांव की ओर से वैदिक मधुकर ने 90 रन तथा प्रतिक त्रिपाठी ने 79 रन बनाये। वहीं कांकेर की ओर से हर्श यादव, अभिषेख कोर्राम, विवेक कुमार तथा षषांक नेताम ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक राजनांदगांव ने 374 रन बना लिये है।
संघ ने बताया कि गु्रप डी का दूसरा तीन दिवसीय मैच कोरबा एवं धमतरी के मध्य दल्ली राजहरा में खेला गया। कोरबा ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।धमतरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 83.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाये।
रायपुर, 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 21-23 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि गु्रप बी का तीसरा तीन दिवसीय मैच बस्तर एवं दंतेवाडा के मध्य धमतरी में खेला गया। बस्तर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। दंतेवाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 37 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 84 रन बनाये। दंतेवाडा की ओर से सक्षम षर्मा ने सर्वाधिक 21 रन नाबाद बनाये। वहीं बस्तर की ओर से सौरभ मजूमदार ने 5 विकेट, उत्कर्श ठाकुर तथा पलाष मंडल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक बस्तर ने अपनी पहली पारी में 51 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिये हेै। बस्तर की ओर से अनस खान ने 57 रन तथा आदित्य गुहा ने 44 रनों का योगदान दिया। दंतेवाडा की ओर से विजय कुमार ने 4 विकेट तथा अनूप सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक बस्तर ने 159 रनों की बढत बना ली है।
संघ ने बताया कि गु्रप बी का चौथा तीन दिवसीय मैच राजनांदगांव एवं कांकेर के मध्य कांकेर में खेला गया। कांकेर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 87.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना लिये हेै। राजनांदगांव की ओर से वैदिक मधुकर ने 90 रन तथा प्रतिक त्रिपाठी ने 79 रन बनाये। वहीं कांकेर की ओर से हर्श यादव, अभिषेख कोर्राम, विवेक कुमार तथा षषांक नेताम ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक राजनांदगांव ने 374 रन बना लिये है।
संघ ने बताया कि गु्रप डी का दूसरा तीन दिवसीय मैच कोरबा एवं धमतरी के मध्य दल्ली राजहरा में खेला गया। कोरबा ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।धमतरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 83.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाये।