मंडला में रेत से भरा डंपर पेड़ से टकराकर पलटा:ड्राइवर और हेल्पर की मौत; बम्हनी थाना क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा
मंडला में रेत से भरा डंपर पेड़ से टकराकर पलटा:ड्राइवर और हेल्पर की मौत; बम्हनी थाना क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा
मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र में रेत से भरा डंपर के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना देर रात करीब 1 बजे ग्राम कातामाल की है। ये घटना पेड़ से टकराने पर हुई। इसमें डंपर का ड्राइवर और हेल्पर उसमें दब गए और उनकी मौत हो गई। बम्हनी थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम काता माल से रेत लोड कर नरसिंहपुर जाने के लिए निकला डंपर क्रमांक एमपी 49 जीडी 9087 देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें ड्राइवर दीपक (21) पिता गोपाल लोधी निवासी हेमरा जिला नरसिंहपुर और हेल्पर प्रमोद (24) पिता महासिंह वर्मा पिपरिया जिला छिंदवाड़ा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पर पहुंची बम्हनी पुलिस ने शव को पीएम के लिए बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है और मामले की जांच कर रही है।
मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र में रेत से भरा डंपर के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना देर रात करीब 1 बजे ग्राम कातामाल की है। ये घटना पेड़ से टकराने पर हुई। इसमें डंपर का ड्राइवर और हेल्पर उसमें दब गए और उनकी मौत हो गई। बम्हनी थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम काता माल से रेत लोड कर नरसिंहपुर जाने के लिए निकला डंपर क्रमांक एमपी 49 जीडी 9087 देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें ड्राइवर दीपक (21) पिता गोपाल लोधी निवासी हेमरा जिला नरसिंहपुर और हेल्पर प्रमोद (24) पिता महासिंह वर्मा पिपरिया जिला छिंदवाड़ा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पर पहुंची बम्हनी पुलिस ने शव को पीएम के लिए बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है और मामले की जांच कर रही है।