रतलाम पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ा:ट्रेन से आकर बाइक चुराता था बदमाश; तीन जिलाें से चुराई 52 बाइक

रतलाम पुलिस को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। बदमाश ट्रेन से आकर बाइक चुरा लेता था। वह रतलाम समेत मंदसौर और झाबुआ जिले में 50 से अधिक बाइक चोरी कर चुका है। वाहन चोर के पास से पुलिस ने 8 लाख से अधिक की कीमत की 12 बाइक जब्त की है। जानकारी के अनुसार जावरा शहर पुलिस थाना ने चेकिंग के दौरान बिना बाइक नंबर पर सवार शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरिया को पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने बिना नंबर की बाइक को वाहन चैकिंग की मप्र पुलिस के व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से नंबर चैक किया। बाइक का रजिस्ट्रेशन (MP43DU7597) होना पाया। जो कि थाना जावरा शहर में चोरी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी शुभम डामोर से पुछताछ की। उसने जावरा शहर और अन्य थाना क्षेत्रों से बाइक चुराना बताया। घर से जब्त की 12 बाइक एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने बामनिया थाने जिला झाबुआ, थाना जीआरपी रतलाम, थाना कोतवाली मंदसौर, थाना स्टेशन रोड रतलाम और राजस्थान से भी बाइक चुराना बताया। आरोपी के बताए अनुसार उसके घर के पीछे से 11 बाइक जब्त की गई। आरोपी के कब्जे से कुल 12 बाइक जब्त की गई है। 'मास्टर कि' का करता था उपयोग जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि आरोपी शुभम से चोरी का तरीका पूछा तो उसने बताया ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर आता था। वह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर, बस स्टैंड, सुनी कॉलोनियों में में मास्टर कि (MASTER KEY) का उपयोग कर लॉक तोड़कर चोरी करता था। लोगों को सस्ते दामों में यह कहकर बेच देता था, कि गिरवी रखी है। पूरे रुपए देने के बाद ही गाड़ी के कागज उपलब्ध करवाने की बात कहता। 52 केस दर्ज आरोपी के खिलाफ थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना सरवन, थाना जावरा सिटी, थाना कोतवाली मंदसौर, थाना माणकचौक रतलाम, थाना दिनदयाल नगर रतलाम, थाना शिवगढ, जीआरपी रतलाम में पूर्व से बाइक चोरी के 52 केस दर्ज है। आरोपी को पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

रतलाम पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ा:ट्रेन से आकर बाइक चुराता था बदमाश; तीन जिलाें से चुराई 52 बाइक
रतलाम पुलिस को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। बदमाश ट्रेन से आकर बाइक चुरा लेता था। वह रतलाम समेत मंदसौर और झाबुआ जिले में 50 से अधिक बाइक चोरी कर चुका है। वाहन चोर के पास से पुलिस ने 8 लाख से अधिक की कीमत की 12 बाइक जब्त की है। जानकारी के अनुसार जावरा शहर पुलिस थाना ने चेकिंग के दौरान बिना बाइक नंबर पर सवार शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरिया को पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने बिना नंबर की बाइक को वाहन चैकिंग की मप्र पुलिस के व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से नंबर चैक किया। बाइक का रजिस्ट्रेशन (MP43DU7597) होना पाया। जो कि थाना जावरा शहर में चोरी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी शुभम डामोर से पुछताछ की। उसने जावरा शहर और अन्य थाना क्षेत्रों से बाइक चुराना बताया। घर से जब्त की 12 बाइक एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने बामनिया थाने जिला झाबुआ, थाना जीआरपी रतलाम, थाना कोतवाली मंदसौर, थाना स्टेशन रोड रतलाम और राजस्थान से भी बाइक चुराना बताया। आरोपी के बताए अनुसार उसके घर के पीछे से 11 बाइक जब्त की गई। आरोपी के कब्जे से कुल 12 बाइक जब्त की गई है। 'मास्टर कि' का करता था उपयोग जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि आरोपी शुभम से चोरी का तरीका पूछा तो उसने बताया ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर आता था। वह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर, बस स्टैंड, सुनी कॉलोनियों में में मास्टर कि (MASTER KEY) का उपयोग कर लॉक तोड़कर चोरी करता था। लोगों को सस्ते दामों में यह कहकर बेच देता था, कि गिरवी रखी है। पूरे रुपए देने के बाद ही गाड़ी के कागज उपलब्ध करवाने की बात कहता। 52 केस दर्ज आरोपी के खिलाफ थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना सरवन, थाना जावरा सिटी, थाना कोतवाली मंदसौर, थाना माणकचौक रतलाम, थाना दिनदयाल नगर रतलाम, थाना शिवगढ, जीआरपी रतलाम में पूर्व से बाइक चोरी के 52 केस दर्ज है। आरोपी को पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।