रायपुर में सेंट्रल इंडिया फैशन वीक का तीसरा संस्करण सम्पन्न

रायपुर, 22 अगस्त। यारियां इवेंट्स के तत्वावधान में सेंट्रल इंडिया फैशन वीक का तीसरा संस्करण रायपुर सिटी सेंटर मॉल में सम्पन्न हुआ। शो के डायरेक्टर प्रफुल जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के ऑडिशन दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में आयोजित किए गए थे। जिनमें करीब 80 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इनमें से चुने गए 25 मॉडल्स ने फिनाले में रैंप पर शानदार प्रस्तुति दी। इस फैशन शो में लगभग 25 मेकअप आर्टिस्ट्स ने भ भाग लिया। इसमें शिल्पी खूबचंदानी, केशु और मुस्कान ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड हासिल किया। बिलासपुर की वंशिका अग्रवाल को जूनियर मिस सेंट्रल इंडिया का खिताब मिला। मिस सेंट्रल इंडिया का ताज अंबिकापुर की रिंकी बॉक्सला को पहनाया गया, जबकि वाराणसी की सुहाना दूसरे और रायपुर की किट्टू डोडवाणी तीसरे स्थान पर रहीं। शो में फैशन डिज़ाइनर्स आस्का सिंह राजपूत, एंजेल मिनाज और प्रियंका गुप्ता के डिज़ाइन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की ग्रूमिंग युक्ता दागा ने की, जबकि एंकरिंग प्रफुल जैन और कुमकुम ने संभाली। जूरी में दीक्षा साहू, एंजेल मिनाज और कोमल गोगिया शामिल रहीं।

रायपुर में सेंट्रल इंडिया फैशन वीक का तीसरा संस्करण सम्पन्न
रायपुर, 22 अगस्त। यारियां इवेंट्स के तत्वावधान में सेंट्रल इंडिया फैशन वीक का तीसरा संस्करण रायपुर सिटी सेंटर मॉल में सम्पन्न हुआ। शो के डायरेक्टर प्रफुल जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के ऑडिशन दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में आयोजित किए गए थे। जिनमें करीब 80 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इनमें से चुने गए 25 मॉडल्स ने फिनाले में रैंप पर शानदार प्रस्तुति दी। इस फैशन शो में लगभग 25 मेकअप आर्टिस्ट्स ने भ भाग लिया। इसमें शिल्पी खूबचंदानी, केशु और मुस्कान ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड हासिल किया। बिलासपुर की वंशिका अग्रवाल को जूनियर मिस सेंट्रल इंडिया का खिताब मिला। मिस सेंट्रल इंडिया का ताज अंबिकापुर की रिंकी बॉक्सला को पहनाया गया, जबकि वाराणसी की सुहाना दूसरे और रायपुर की किट्टू डोडवाणी तीसरे स्थान पर रहीं। शो में फैशन डिज़ाइनर्स आस्का सिंह राजपूत, एंजेल मिनाज और प्रियंका गुप्ता के डिज़ाइन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की ग्रूमिंग युक्ता दागा ने की, जबकि एंकरिंग प्रफुल जैन और कुमकुम ने संभाली। जूरी में दीक्षा साहू, एंजेल मिनाज और कोमल गोगिया शामिल रहीं।