संगठन अपने मार्ग पर ठंडे पानी की व्यवस्था करें, चेंबर खपत की व्यवस्था करेगा-थौरानी
संगठन अपने मार्ग पर ठंडे पानी की व्यवस्था करें, चेंबर खपत की व्यवस्था करेगा-थौरानी
तीन स्थानों में प्याऊ घर शुरू
रायपुर, 11 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के बार आप कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी ने रायपुर की समस्त संगठन से आग्रह किया हुए अपने मार्ग पर ठंडे पानी की व्यवस्था की जगह चिन्हित करें और पानी पिलाने के जिम्मेदारी निभाए चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा रोजाना वहां पर जितनी भी पानी की खपत होगी उसकी व्यवस्था करेगा।
श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर के शपथ ग्रहण के समारोह के कार्यक्रम में रायपुर के सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के समस्त व्यापारियों से भी अपील की थी कि जल ही जीवन है और ये बहुत पुण्य का कार्य है आप रोजाना पानी पिलाने का कार्य की जिम्मेदारी ले।
श्री थौरानी ने बताया कि तीन स्थानों भनपुरी शीतल ट्रेडर्स, रायपुर आलू प्याज आढ़तिया संघ नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर प्लाईवुड एसोसिएशन देवेंद्र नगर, सदर बाजार रायपुर सराफा एसोसिएशन के सहयोग से गर्मी से राहत देने के लिए आम जनता को शीतल जल उपलब्ध कराने यह प्याऊ घर शुरू किए हैं।
तीन स्थानों में प्याऊ घर शुरू
रायपुर, 11 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के बार आप कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी ने रायपुर की समस्त संगठन से आग्रह किया हुए अपने मार्ग पर ठंडे पानी की व्यवस्था की जगह चिन्हित करें और पानी पिलाने के जिम्मेदारी निभाए चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा रोजाना वहां पर जितनी भी पानी की खपत होगी उसकी व्यवस्था करेगा।
श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर के शपथ ग्रहण के समारोह के कार्यक्रम में रायपुर के सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के समस्त व्यापारियों से भी अपील की थी कि जल ही जीवन है और ये बहुत पुण्य का कार्य है आप रोजाना पानी पिलाने का कार्य की जिम्मेदारी ले।
श्री थौरानी ने बताया कि तीन स्थानों भनपुरी शीतल ट्रेडर्स, रायपुर आलू प्याज आढ़तिया संघ नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर प्लाईवुड एसोसिएशन देवेंद्र नगर, सदर बाजार रायपुर सराफा एसोसिएशन के सहयोग से गर्मी से राहत देने के लिए आम जनता को शीतल जल उपलब्ध कराने यह प्याऊ घर शुरू किए हैं।