सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टिंक्ट टी-20 पहला सेमीफाइनल बिलासपुर ब्लू ने 48 रनों से जीता

रायपुर, 24 मार्च।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया किआयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टी 20 टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 18 मार्च 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमंछत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमं े भाग ले रही है। पहला सेमी फाइनल टी 20 मैच दिनांक 23 मार्च 2024 को जषपुर तथा कोरीया के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। जिसमें कोरीया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जषपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये। संघ ने बताया कि जषपुर की ओर से हरविंदर सिंह ने 57 रन तथा प्रभात आनंद ने 21 रनों का योगदान दिया। कोरीया की ओर से आकाष षर्मा ने 3 विकेट तथा अमित कुमार यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरीया की टीम ने भी 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच डंा करवाने में सफल रहे। संघ ने बताया कि कोरीया की ओर से वैभव बघेल ने 54 रन तथा घनष्याम केवा ने 31 रनों का योगदान दिया। वहीं जषपुर की ओर से अवधेष तथा सुनिल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। मैच का निर्णय सुपर ओवर से किया गया जिसमें जषपुर ने मैच जीत लिया। दुसरा सेमी फाइनल टी 20 मैच दिनांक 23 मार्च 2024 को बिलासपुर ब्लू तथा बस्तर के मध्य बी. एस.पी गा्रउंड, भिलाई में खेला गया। जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से नावेद अली ने सर्वाधिक 62 रन तथा विवेक यादव ने 52 रनों का योगदान दिया। बस्तर की ओर से रघुवेन्द्र, कौषलेन्द्र तथा अनस खान ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्तर 18.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 129 रन की बना सकी। संघ ने बताया कि बस्तर की ओर से अनस खान ने 25 रन तथा आदित्य गुहा ने 21 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से धनंजय नायक ने 4 विकटे तथा बद्री नारायण मीणा ने 2 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने 48 रनों से मैच जीत लिया।

सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टिंक्ट टी-20 पहला सेमीफाइनल बिलासपुर ब्लू ने 48 रनों से जीता
रायपुर, 24 मार्च।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया किआयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टी 20 टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 18 मार्च 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमंछत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमं े भाग ले रही है। पहला सेमी फाइनल टी 20 मैच दिनांक 23 मार्च 2024 को जषपुर तथा कोरीया के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। जिसमें कोरीया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जषपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये। संघ ने बताया कि जषपुर की ओर से हरविंदर सिंह ने 57 रन तथा प्रभात आनंद ने 21 रनों का योगदान दिया। कोरीया की ओर से आकाष षर्मा ने 3 विकेट तथा अमित कुमार यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरीया की टीम ने भी 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच डंा करवाने में सफल रहे। संघ ने बताया कि कोरीया की ओर से वैभव बघेल ने 54 रन तथा घनष्याम केवा ने 31 रनों का योगदान दिया। वहीं जषपुर की ओर से अवधेष तथा सुनिल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। मैच का निर्णय सुपर ओवर से किया गया जिसमें जषपुर ने मैच जीत लिया। दुसरा सेमी फाइनल टी 20 मैच दिनांक 23 मार्च 2024 को बिलासपुर ब्लू तथा बस्तर के मध्य बी. एस.पी गा्रउंड, भिलाई में खेला गया। जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से नावेद अली ने सर्वाधिक 62 रन तथा विवेक यादव ने 52 रनों का योगदान दिया। बस्तर की ओर से रघुवेन्द्र, कौषलेन्द्र तथा अनस खान ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्तर 18.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 129 रन की बना सकी। संघ ने बताया कि बस्तर की ओर से अनस खान ने 25 रन तथा आदित्य गुहा ने 21 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से धनंजय नायक ने 4 विकटे तथा बद्री नारायण मीणा ने 2 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ब्लू ने 48 रनों से मैच जीत लिया।