सीपीएल में 11 जून का दूसरा मैच राजनांदगांव पैथर्स ने जीत लिया

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन दिनांक 07 जून 2024 से आयोजित किया गया। आज दिनाकं 11 जून 2024 को 2 मैच खेले गये। संघ ने बताया कि आज का दुसरा टी-20 मैच सरगुजा टायगर्स तथा राजनांदगांव पैथर्स के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टींय क्रिकटे स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। जिसमें राजनांदगांव पैथर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सरगुजा टायगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाये। सरगुजा टायगर्स की ओर से सानिध्य हुरकत ने सर्वाधिक 110 रन नाबाद तथा गगनदीप सिंह ने 48 रनों का योगदान दिया। वहीं राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से अजय मडं ल तथा सत्यम दुबे ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजनांदगांव पैथर्स ने 18.1 ओवरों में 3 विकटे के नुकसान पर 217 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजनांदगांव पैथर्स की ओर से आषीश कुमार डहरीया षानदार 62 गेदों में 123 रनों की पारी खेली, साथ ही संजित देसाई ने 39 रन तथा अजय मंडल ने नाबाद 35 रन बनाये। वहीं सरगुजा टायगर्स की ओर से हर्श यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये। राजनांदगांव पैथर्स ने मैच 7 विकेट से जीत लिया।

सीपीएल में 11 जून का दूसरा मैच राजनांदगांव पैथर्स ने जीत लिया
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन दिनांक 07 जून 2024 से आयोजित किया गया। आज दिनाकं 11 जून 2024 को 2 मैच खेले गये। संघ ने बताया कि आज का दुसरा टी-20 मैच सरगुजा टायगर्स तथा राजनांदगांव पैथर्स के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टींय क्रिकटे स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। जिसमें राजनांदगांव पैथर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सरगुजा टायगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाये। सरगुजा टायगर्स की ओर से सानिध्य हुरकत ने सर्वाधिक 110 रन नाबाद तथा गगनदीप सिंह ने 48 रनों का योगदान दिया। वहीं राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से अजय मडं ल तथा सत्यम दुबे ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजनांदगांव पैथर्स ने 18.1 ओवरों में 3 विकटे के नुकसान पर 217 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजनांदगांव पैथर्स की ओर से आषीश कुमार डहरीया षानदार 62 गेदों में 123 रनों की पारी खेली, साथ ही संजित देसाई ने 39 रन तथा अजय मंडल ने नाबाद 35 रन बनाये। वहीं सरगुजा टायगर्स की ओर से हर्श यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये। राजनांदगांव पैथर्स ने मैच 7 विकेट से जीत लिया।