स्व. ज्ञानचंद लूनिया स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा में विशाल, समाया और कवीश ने बाजी मारी
स्व. ज्ञानचंद लूनिया स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा में विशाल, समाया और कवीश ने बाजी मारी
रायपुर, 31 दिसंबर। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा दिनांक 28 से 29 दिसंबर, 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति- नौवीं रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 कल संपन्न हुयी, जिसके साथ ही वर्ष 2024-25 की अंतिम मंथली लीग प्रतियोगिता भी समाप्त हुई। उक्त प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एकल वर्ग में विशाल डेकाटे, सीनियर महिला एकल एवं सब जुनियर (अंडर-15) बालिका एकल वर्ग में समाया पांडे तथा सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालक एकल वर्ग में कवीश काला विजेता बने।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी श्री प्रणय नंद मजुमदार जी ने किया तथा विशेष अतिथि कनाडा के मास्टर्स बैडमिंटन खिलाड़ी एवं राज्य के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी श्री राहुल ताम्रकार जी थे। मंच पर राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक श्री प्रवीण निरापुरे उपस्थित थे।
रायपुर, 31 दिसंबर। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा दिनांक 28 से 29 दिसंबर, 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति- नौवीं रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 कल संपन्न हुयी, जिसके साथ ही वर्ष 2024-25 की अंतिम मंथली लीग प्रतियोगिता भी समाप्त हुई। उक्त प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एकल वर्ग में विशाल डेकाटे, सीनियर महिला एकल एवं सब जुनियर (अंडर-15) बालिका एकल वर्ग में समाया पांडे तथा सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालक एकल वर्ग में कवीश काला विजेता बने।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी श्री प्रणय नंद मजुमदार जी ने किया तथा विशेष अतिथि कनाडा के मास्टर्स बैडमिंटन खिलाड़ी एवं राज्य के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी श्री राहुल ताम्रकार जी थे। मंच पर राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक श्री प्रवीण निरापुरे उपस्थित थे।