भिंड रूम हीटर ने बढ़ाई बिजली खपत:लोड बढ़ते ही टूट रही लाइन; शहर में हर घंटे में आ रही चार शिकायतें
भिंड रूम हीटर ने बढ़ाई बिजली खपत:लोड बढ़ते ही टूट रही लाइन; शहर में हर घंटे में आ रही चार शिकायतें
सर्दी के मौसम में भिंड शहर में बिजली संकट गहराता जा रहा है। रूम हीटर, गीजर और अन्य उपकरणों के अधिक उपयोग से बिजली लोड तेजी से बढ़ा है। ओवर लोडिंग के कारण कंडक्टर और केबल टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है। ऐसे में एफओसी पर हर घंटे तीन से चार शिकायतें दर्ज हो रही है। वार्ड 31 में केबल टूटने से सप्लाई ठप शहर के वार्ड क्रमांक 31 सुभाष नगर पार्षद वाली गली में आज सुबह बिजली केबल टूट गई। इस कारण पूरे मोहल्ले की बिजली सप्लाई ठप हो गई। स्थानीय निवासी घंटों तक बिजली विभाग से संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन समाधान नहीं हो सका। ग्वालियर रोड पर हाईटेंशन तार गिरा इसी तरह, बुधवार रात में ग्वालियर रोड पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से बिजली सप्लाई घंटों तक बंद रही। इस घटना ने इलाके के निवासियों को ठंड में अंधेरे का सामना करने पर मजबूर कर दिया। शास्त्री नगर में दो दिन से सप्लाई बंद शास्त्री नगर बी ब्लॉक वार्ड नंबर 8 में लाखन सिंह परमार के घर के सामने रखा ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया। इस वजह से दो दिनों से कई घरों में बिजली नहीं आ रही है। स्थानीय लोग बार-बार शिकायत दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पुरानी बस्ती और बाजार क्षेत्र भी प्रभावित पुरानी बस्ती, चतुर्वेदी नगर, मीरा नगर और रथनूपुरा समेत कई क्षेत्रों में बिजली बार-बार बाधित हो रही है। व्यापारिक इलाकों में बिजली की समस्या से दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। बिजली विभाग के उपमहा प्रबंधक उपाध्याय ने बताया- सर्दी के कारण बिजली की खपत बढ़ने से यह समस्या हो रही है। क्षतिग्रस्त कंडक्टर और केबल की मरम्मत तेजी से की जा रही है। जल्द बिजली सप्लाई सुचारु की जाएगी।
सर्दी के मौसम में भिंड शहर में बिजली संकट गहराता जा रहा है। रूम हीटर, गीजर और अन्य उपकरणों के अधिक उपयोग से बिजली लोड तेजी से बढ़ा है। ओवर लोडिंग के कारण कंडक्टर और केबल टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है। ऐसे में एफओसी पर हर घंटे तीन से चार शिकायतें दर्ज हो रही है। वार्ड 31 में केबल टूटने से सप्लाई ठप शहर के वार्ड क्रमांक 31 सुभाष नगर पार्षद वाली गली में आज सुबह बिजली केबल टूट गई। इस कारण पूरे मोहल्ले की बिजली सप्लाई ठप हो गई। स्थानीय निवासी घंटों तक बिजली विभाग से संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन समाधान नहीं हो सका। ग्वालियर रोड पर हाईटेंशन तार गिरा इसी तरह, बुधवार रात में ग्वालियर रोड पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से बिजली सप्लाई घंटों तक बंद रही। इस घटना ने इलाके के निवासियों को ठंड में अंधेरे का सामना करने पर मजबूर कर दिया। शास्त्री नगर में दो दिन से सप्लाई बंद शास्त्री नगर बी ब्लॉक वार्ड नंबर 8 में लाखन सिंह परमार के घर के सामने रखा ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया। इस वजह से दो दिनों से कई घरों में बिजली नहीं आ रही है। स्थानीय लोग बार-बार शिकायत दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पुरानी बस्ती और बाजार क्षेत्र भी प्रभावित पुरानी बस्ती, चतुर्वेदी नगर, मीरा नगर और रथनूपुरा समेत कई क्षेत्रों में बिजली बार-बार बाधित हो रही है। व्यापारिक इलाकों में बिजली की समस्या से दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। बिजली विभाग के उपमहा प्रबंधक उपाध्याय ने बताया- सर्दी के कारण बिजली की खपत बढ़ने से यह समस्या हो रही है। क्षतिग्रस्त कंडक्टर और केबल की मरम्मत तेजी से की जा रही है। जल्द बिजली सप्लाई सुचारु की जाएगी।